
Budget 2024: राजस्थान कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा-"इसमें युवाओं के रोजगार के लिए कोई रोड मैप नहीं है। राज्य को बजट में कुछ भी नहीं दिया गया है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में 25 में से 11 सीट हार गई थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इसी का बदला लिया गया है, जबकि पिछले दो बार के चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटें जीती थी। वो सिर्फ अपनी सरकार बचाने के लिए काम कर रहे हैं, उनको देश और जनता से कोई भी मतलब नहीं है।"
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद अभी तक किसी भी बीजेपी नेता का रिएक्शन नहीं आया है। उन्होंने बिहार और आंध्र प्रदेश का भी जिक्र किया और कहा-" आप देख सकते हैं बजट में किस तरह से बिहार और आंध्र प्रदेश को काफी कुछ दिया गया है, जबकि राजस्थान को कुछ भी नहीं मिला। नहर योजना के नाम पर जो पैसा मांगा गया था, वह अभी तक नहीं दिया गया। राज्य को बजट में कुछ भी नहीं दिया गया न ही भविष्य के लिए कोई बड़ी योजना लाई जा रही है। रेल को तो बिल्कुल साइड में रख दिया गया है। यह बजट आम जनता के लिए नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये सिर्फ आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए है।
सांसद हनुमान बेनीवाल का बजट को लेकर बयान
डोटासरा के अलावा सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बजट को लेकर नकारात्मक रुख रखा है। उन्होंने कहा-"बजट में किसी को कुछ नहीं मिला, सिर्फ दो राज्यों पर सरकार मेरहबान दिखी। राजस्थान के हाथ कुछ नहीं आया है। बजट में गरीब मजदूर और किसान कल्याण के लिए ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई है, जो धरातल पर उतर सके। ये बजट निराशापूर्ण है।"
ये भी पढ़ें: Budget 2024: जानें मोदी 3.0 बजट से जुड़ी 20 बड़ी बातें
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।