लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को UPSC मामले पर मिली बड़ी जीत

लोकसभा स्पीकर और भाजपा सांसद ओम बिरला की बेटी ने सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा किए गए कमेंट्स के खिलाफ मानहानि का दावा किया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी है।

कोटा. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि के खिलाफ आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने पिता के प्रभाव का इस्तेमाल कर यूपीएससी की परीक्षा पास की है। जिसके खिलाफ अंजलि बिरला ने दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था। इस मामले में अब हाईकोर्ट ने अंजलि को बड़ी राहत दी है।

24 घंटे में पोस्ट हटाने निर्देश दिए

Latest Videos

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के ​जस्टिस नवीन चावला ने एक्स और गूगल को 24 घंटे के अंदर ऐसी सभी पोस्ट्स हटाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें किसी भी प्रकार के आरोप अंजलि के खिलाफ लगाए गए हैं।

कौन है अंजलि बिरला

आपको बतादें कि कोटा सांसद ओम बिरला की छोटी बेटी का नाम अंजलि बिरला है। उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के बाद रेलवे सर्विसेज को चुना था।‌ उनकी मां एक जानी-मानी डॉक्टर हैं और बहन चार्टर्ड अकाउंटेंट है। हाल ही में जब ओम बिरला को फिर से स्पीकर चुना गया था। तब सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अंजलि पर आरोप लगाए थे, कि उन्होंने अपने पिता के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए गलत तरीके से यूपीएससी परीक्षाएं पास की है और अफसर बनी है।

अं​जलि बोली मेहनत से दी परीक्षा

इस मामले में अंजलि का कहना है कि यह पोस्ट उनके और उनके पिता के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है। मैंने नियमों को फॉलो करते हुए यूपीएससी परीक्षा पास की है और अब जिस पद पर पहुंची हूं, वहां तक अपनी मेहनत के दम पर पहुंची हूं। इसमें पिता के प्रभाव को कहीं काम में नहीं लिया गया है। अंजलि का कहना है कि सोशल मीडिया पर 16 अलग-अलग अकाउंट से उनके खिलाफ टिप्पणियां की गई है। इन सभी अकाउंट की जानकारी हाई कोर्ट में दी गई और उन पर मानहानि का केस किया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 15 प्रतिशत बढ़ाई Water Tax की राशि, अगले माह से आएगा बढ़ा हुआ बिल

2019 में पास की यूपीएससी

आपको बतादें कि अंजलि ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी और उसके बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। पिछले साल उनकी ट्रेनिंग खत्म हुई है और अब वह आईआरपीएस अफसर है। अंजलि का केस एक नहीं दो वकील लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : फ्री स्मार्ट फोन योजना पर राजस्थान सरकार का बड़ा अपडेट, जानिए अब क्या होगा 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने