
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले के महुवा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 3 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी दुल्हन दो दिन बाद ही अचानक फरार हो गई। दूल्हे के परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है और मामले की जांच शुरू हो गई है। दूल्हा हनीमून पर जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन दुल्हन ने तगड़ा झटका दे दिया।
पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र जोशी नामक युवक की शादी उसकी मां पुष्पा देवी ने तय की थी। दो महीने पहले पुष्पा देवी की मुलाकात गहनोली निवासी सुमरन जाटव से हुई, जिसने उन्हें अपने एक रिश्तेदार की बेटी काजल से शादी कराने का वादा किया था। सुमरन जाटव ने पुष्पा से शादी के लिए 60 हजार रुपए और 10-12 ग्राम सोना मांगा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद 3 दिसंबर को सुमरन ने काजल को महुवा लाकर धर्मेंद्र से मंदिर में शादी करवा दी। इस दौरान काजल के गले में मंगलसूत्र भी डाला गया।
हालांकि, शादी के महज दो दिन बाद यानी 5 दिसंबर को जब दूल्हे के परिजन काजल को कमरे में नहीं पाए तो उनकी तलाश शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। इसके बाद दूल्हे के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि काजल फरार हो गई है और इसे सुमरन जाटव के धोखाधड़ी के तहत किया गया काम बताया है।
दूल्हे की मां पुष्पा देवी का आरोप है कि सुमरन जाटव ने उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर शादी करवा दी और अब काजल को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सुमरन जाटव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपी को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें…
प्रशासनिक अफसरों के लिए Good News लेकर आया नया साल,देखें किसे क्या मिलने वाला है
श्रीकृष्ण की इस मूर्ति पर भक्तों का प्रेम, अब तक 150 करोड़ रुपए गिने, गणना जारी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।