भरतपुर के पोलिंग बूथ पर जमकर चले लाठी-डंडे, मतदानकर्मी और मतदाता खेतों में भागे

राजस्थान के भरतपुर जिले में एक पोलिंग बूथ पर जमकर मारपीट हुई। मतदान केंद्र में दो पक्षों के बीच विवाद पर कर्मचारी और मतदाता खेतों में भाग निकले थे।

भरतपुर। राजस्थान में सभी 199 सीटों पर मतदान हुए। शाम 6 बजे सभी जगह मतदान समाप्त हुआ। भरतपुर में भी पोलिंग बूथों में बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे और वोट दिया लेकिन जिले की नगर विधान सभा के द्वारिकापुर सुकेती में पोलिंग बूथ पर बवाल हो गया। पोलिंग बूथ पर मतदान केंद्र पर दो पक्षों के बीच वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष से लाठी-डंडे निकल और जमकर मारपीट हुई।

द्वारिकापुर सुकेती पोलिंग बूथ पर चली लाठियां 
जिले में नगर विधानसभा क्षेत्र के द्वारिकापुर सुकेती स्थित पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदान के लिए काफी भीड़ जुट रही थी। इस दौरान मतदान के लिए आए कुछ लगों के बीच पोलिंग बूथ पर जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं।

Latest Videos

बूथ पर मची भगदड़
पोलिंग बूथ पर अचानक मारपीट शुरू होने से वहां पर भगदड़ मच गई। इस दौरान मतदान करने गए पोलिंग कर्मचारी और कई मतदाता भी खेत की ओर भाग खड़े हुए। करीब 15 मिनट तक मतदान रुका रहा। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भेजा गया। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने की घटना की पुष्टि है। उन्होंने बताया कि बूथ पर फोर्स तैनात कर दी गई थी। हालात सामान्य हैं। 

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: कहीं पड़ाड़ी पर वोटिंग तो कहीं नदी पार कर मतदान करने पहुंच रहे वोटर

मकराना सीट प्रत्याशी पर हमला
मकराना विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन की कार पर देर रात हमला कर दिया गया। हुसैन अपने समर्थकों के साथ जन संपर्क पर थे। इस दौरान दो गाड़ियों पर आए बदमाशों ने हमला कर दिया और जान से मारने की कोशिश की। गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गए।

पोलिंग बूथ पर ऐसे चले लाठी-डंडे
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस