राजस्थान भाजपा के मैनिफेस्टो पर इस नेता की फोटो से मची हलचल, सीएम फेस को लेकर होने लगी चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में पीएम मोदी, वसुंधरा समेत कई बड़े नेताओं के साथ ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की भी फोटो है। इस फोटो से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। पार्टी ने 80 पेज का घोषणा पत्र कुछ देर पहले जारी कर दिया है। इसमें जनता के अलग-अलग वर्ग से 396 वादे किए गए हैं। सरकार आती है तो इनमें से कितने पूरे होंगे यह तो पता नहीं, लेकिन  दावा है कि सभी वादे पूरे किए जाएंगे।‌ इस बीच अब घोषणा पत्र के ऊपर लगी तस्वीरों में एक नेता को शामिल किए जाने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। 

मैनिफेस्टो पर राजेंद्र राठौड़ की फोटो से मची हलचल
घोषणा पत्र के प्रथम पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो लगाई गई है । इनके साथ ही राजेंद्र राठौड़ जो कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं और फिलहाल नेता प्रतिपक्ष हैं, की फोटो भी दी गई है। नेता प्रतिपक्ष की फोटो देने के मायने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच अलग निकल जा रहे हैं।

Latest Videos

राठौड़ की फोटो के साथ सीएम का विकल्प तो नहीं तलाश रही पार्टी
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच में कम बनती है, इसकी चर्चा सब जगह है।‌ दोनों नेता एक दूसरे को कुछ ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और दोनों के बीच मुलाकातों का दौर भी कम ही चलता है।‌ ऐसे में इन दोनों नेताओं की फोटो देना चर्चा का विषय बनता जा रहा है । राजनीति के जानकारों का तो यहां तक कहना है कि वसुंधरा राजे के साथ राजेंद्र राठौड़ की फोटो देने के पीछे कहीं मुख्यमंत्री का विकल्प तो नहीं तलाशा जा रहा है, हालांकि इस फोटो के बाद कई सीनियर नेताओं ने चुप्पी साध ली है।

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: भाजपा का संकल्प पत्र जारी, हर जिले में खुलेगा महिला थाना, बेटी के जन्म पर मिलेगा सेविंग बॉन्ड

उल्लेखनीय है कि पार्टी ने फिलहाल राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है, यही कहा जा रहा है कि पार्टी कमल के फूल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS