राजस्थान में जो इलाका बम धमाकों से दहला था, वहीं जा रहे पीएम मोदी...होगा मेगा रोड शो

Published : Nov 21, 2023, 11:03 AM IST
PM  Narendra Modi Mega Road Show

सार

25 नवंबर को राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रचार तेज हो गया है। पीएम मोदी आज राजस्थान के जयपुर में मेगा रोड शो करने वाले हैं।

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में आज से करीब 4 दिन का समय बचा हुआ है। राजस्थान में आज से कांग्रेस और भाजपा अपने दिग्गज नेताओं के मैराथन दौरे करवा रही है। इसी के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में तीन सभा और एक रोड शो करेंगे।

पीएम मोदी के एक रोड शो से कई सीटें होंगी प्रभावित

तीन सभा राजस्थान में अंता, कोटा और करौली में होगी। तीनों ही जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने वाले हैं। वही इन सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का औसत समय करीब 15 से 20 मिनट रहेगा। सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री राजस्थान में रहेंगे। जो शाम को राजधानी जयपुर में रोड शो करने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

4 किलोमीटर एरिया में खुली जीप में निकल सकते हैं मोदी

आज भले ही राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन सभा हो लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो की है। जो राजधानी जयपुर में निकलेगा। शाम को करीब 5:30 बजे यह रोड शो शुरू होगा जो करीब 4 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगा। इसी रोड शो के चलते आज शहर के परकोटे में यातायात पूरी तरह से प्रभावित है। पर कोटे में आने वाले हर रास्ते को आज डायवर्ट कर दिया गया।

जानिए किन रास्तों से गुजरेगा पीएम मोदी का काफिला

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी जयपुर में अपने रोड शो के दौरान सांगानेरी गेट हनुमान जी के मंदिर, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ सहित अन्य इलाकों से गुजरेंगे। यह वही इलाके हैं जहां साल 2008 में एक के बाद एक बम धमाकों से जयपुर दहल उठा था था। इस पूरी घटना में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और करीब ढाई सौ लोग घायल हो गए थे। कई परिवार आज भी उस दर्द भरे दिन का जख्म झेल रहे हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी