राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच रेप पीड़िता की मौत, हाइवे पर रखी लाश...मचा बवाल

Published : Nov 21, 2023, 10:52 AM ISTUpdated : Nov 21, 2023, 10:53 AM IST
rajasthan news

सार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का महौल है। लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक रेप पीड़िता की मौत हो गई है। 8 हैवानों ने उसका रेप किया था। अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस के लिए यह मुसीबत बनने वाला है। 

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में करीब 4 दिन का समय बचा हुआ है। इसी बीच राजस्थान में एक बड़ी घटना सामने आई है। राजधानी जयपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में रेप पीड़िता की संदिग्ध मौत होने के बाद वहां बवाल शुरू हो चुका है। पीड़िता के परिजन शव को लेकर स्टेट हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

8 दरिंदों ने पीड़िता से की थी हैवानियत की हद पार

दरअसल सितंबर महीने में परिजनों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ होने का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए तो पीड़िता ने कहा कि आठ लोगों के द्वारा उसका रेप किया गया। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया। लेकिन मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई।

पीड़िता की हत्या के बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी

परिजनों का कहना है कि पीड़िता को घर पर अकेला पाकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद उन्होंने शव को कोटखावदा थाने के बाहर स्टेट हाईवे पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। क्योंकि 2 महीने बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई और आरोपियों ने बड़े बेखौफ होकर पीड़िता की हत्या कर दी।

चुनाव से पहले कांग्रेस के ली बनी मुसीबत

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वही इस मामले को लेकर अब स्थानीय नेता भी धरना स्थल पर पहुंचना शुरू हो चुके हैं। वही चुनावी सीजन में इस मुद्दे को लेकर कोई बवाल ना हो इसे लेकर पुलिस तंत्र भी लगातार एक्टिव है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में सफलता मिल जाएगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply
मकर संक्राति पर इस शहर के लोगों के लिए बुरी खबर, पतंगबाजी पर रोक, वजह चायनीज मांजा नहीं