राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच रेप पीड़िता की मौत, हाइवे पर रखी लाश...मचा बवाल

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का महौल है। लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक रेप पीड़िता की मौत हो गई है। 8 हैवानों ने उसका रेप किया था। अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस के लिए यह मुसीबत बनने वाला है। 

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में करीब 4 दिन का समय बचा हुआ है। इसी बीच राजस्थान में एक बड़ी घटना सामने आई है। राजधानी जयपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में रेप पीड़िता की संदिग्ध मौत होने के बाद वहां बवाल शुरू हो चुका है। पीड़िता के परिजन शव को लेकर स्टेट हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

8 दरिंदों ने पीड़िता से की थी हैवानियत की हद पार

Latest Videos

दरअसल सितंबर महीने में परिजनों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ होने का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए तो पीड़िता ने कहा कि आठ लोगों के द्वारा उसका रेप किया गया। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया। लेकिन मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई।

पीड़िता की हत्या के बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी

परिजनों का कहना है कि पीड़िता को घर पर अकेला पाकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद उन्होंने शव को कोटखावदा थाने के बाहर स्टेट हाईवे पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। क्योंकि 2 महीने बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई और आरोपियों ने बड़े बेखौफ होकर पीड़िता की हत्या कर दी।

चुनाव से पहले कांग्रेस के ली बनी मुसीबत

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वही इस मामले को लेकर अब स्थानीय नेता भी धरना स्थल पर पहुंचना शुरू हो चुके हैं। वही चुनावी सीजन में इस मुद्दे को लेकर कोई बवाल ना हो इसे लेकर पुलिस तंत्र भी लगातार एक्टिव है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में सफलता मिल जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025