
भरतपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस नेता प्रदेश में ताबड़तोड़ सभाएं की। राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी दोनों अलग-अलग इलाकों में जनता को साधने में लगे रहे। यह दोनों नेता विरोधी पार्टियो और एक दूसरे पर जमकर तंज कसा, जो कभी-कभी गंभीर भी हो जा रही थी।
राहुल का मोदी, शाह और अडाणी पर हमला
बुधवार को राहुल गांधी राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में सभा करने गए थे। यहां राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाषण में जेबकतरा बता दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि यह अकेले नहीं आते, बल्कि अपने दो साथी अमित शाह और बिजनेसमैन गौतम अडाणी को साथ लेकर आते हैं। इनमें से एक इधर-उधर आपका ध्यान भटकाएगा और दूसरा उल्टी सीधी बात करेगा और जो तीसरा बंदा है वह आपकी जेब काटकर चला जाएगा।
राहुल ने पूछा भारत माता कौन है…
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की मीटिंग में सब लोग भारत माता की जय बोलते हैं लेकिन यह भारत माता है कौन, यह है क्या। पूरे देश में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता है लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि सोने की चिड़िया में किसकी कितनी भागीदारी है। सोने की चिड़िया धन पैदा करती है लेकिन आज इस देश में धन को कैसे बनाया जा रहा है और किसके हाथ में वह धन जा रहा है। यह सोचने वाली बात है।
पढ़ें पीएम मोदी का बड़ा बयान, मल्लिकार्जुन खड़गे दलित समाज से, इसलिए होर्डिंग्स में नहीं रहती फोटो
देखें क्या कहा राहुल गांधी ने...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।