राजस्थान में इन दिनों पीएम मोदी तेजी से चुनाव प्रचार में लगे हैं। पिछले तीन दिनों से वे रोडशो कर जनता को साधने का प्रय़ास कर रहे हैं। बुधवार को सांगवाड़ा में सभा के दौरान पीएम ने गहलोत पर निशाना साधने के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी बड़ा बयान दिया।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पिछले चार-पांच दिनों से राजस्थान में लगातार दौरे कर रहे हैं। भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए वे जनसभा और रोड शो कर जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार राजस्थान के सागवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है।
अब कभी गहलोत की सरकार नहीं बनेगी
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस वक्त मावजी महाराज की पवित्र भूमि पर खड़ा हूं और यहां से भविष्यवाणी कर रहा हूं कि इस बार तो क्या अब कभी भी राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी। क्योंकि इन्होंने अपने सरकार का कारोबारी के साथ ऐसा सिस्टम सेट किया हुआ है कि उन कारोबारी के बच्चे तो पढ़ लिखकर अफसर बन गए लेकिन बाकी जनता वैसी की वैसी ही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे पर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी इलाके में कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने होर्डिंग में अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो इसलिए नहीं लगाती है क्योंकि मल्लिकार्जुन खड़गे दलित समाज से आते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेपरलीक मामले को लेकर कहा कि राजस्थान के पेपर लीक माफियाओं ने यहां के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद करके रख दिया।
पीएम ने कहा घोटालेबाजों के यहां पड़ रहे छापे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब जैसे ही सरकार के दिन बीतते जा रहे हैं वैसे-वैसे घोटालेबाजों के घरों पर छापे पड़ रहे हैं और उनके लॉकर से सोने की ईंटें निकल रहीं हैं। यहां तक कि उनकी सरकार के बर्खास्त मंत्री अब उनके काले कारनामों की डायरी खोल रहे हैं।
पढ़ें तो क्या फिर राजस्थान में CM बनेंगी वसुंधरा, चुनाव से 4 दिन पहले आई ये तस्वीर बहुत कुछ कह रही