राजस्थान चुनाव 2023: भाजपा नेताओं के लगातार हो रहे दौरे, राहुल गांधी क्यों नहीं आ रहे ?

Published : Nov 11, 2023, 07:34 PM IST
rahul

सार

राजस्थान में चुनाव सिर पर है और भाजपा के नेता यहां लगातार दौरे कर रहे हैं। कांग्रेस के भी कई नेता आ रहे लेकिन राहुल गांधी का पता नहीं। ऐसे में जनता यही सोच रही राहुल राजस्थान से दूर क्यों हैं। 

जयपुर। पांच राज्यों में चल रहे चुनाव के बीच सबसे बड़ी और आमने सामने टक्कर राजस्थान में ही है। कई सर्वे आ गए हैं, सट्टा बाजार और अन्य कई फोरकास्ट भी किए गए हैं। हालांकि किसी ने भी सीधे तौर पर किसी पार्टी को जीता हुआ नहीं बताया है। इस बीच दोनों ही प्रमुख पार्टियों के सीनियर नेताओं ने राजस्थान का रूख कर लिया है। एक महीने में ही भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने राजस्थान में सभाएं की हैं। दिवाली बाद मोदी, शाह और योगी की ताबड़तोड़ सभाएं हैं।

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे का कार्यक्रम नहीं
इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर राहुल गांधी कहां गायब हैं और वे प्रचार करने के लिए राजस्थान क्यों नहीं आ रहे हैं। राजस्थान में इस महीने की शुरुआत में प्रियंका गांधी राजस्थान आ चुकी हैं वह भी दो बार। मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य कई कांग्रेसी नेता भी प्रचार के लिए आ चुके हैं। चर्चा तो सोनिया गांधी की भी हो रही है कि वे भी प्रचार के लिए राजस्थान आने का मन बना रही हैं। हाांलाकि इस बारे में पार्टी का बयान नहीं आया है।

पढ़ें कौन हैं छवि राजावत जिनके पार्टी में शामिल होने से खुश हैं भाजपाई

राजस्थान में दिवाली बाद राहुल के चार कार्यक्रम
फिलहाल सभी लोग ये जानना चाहते हैं कि राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान क्यों नहीं आ रहे हैं। इसका जवाब है कि अभी छत्तीसगढ़ और एमपी में प्रचार की बागडोर राहुल गांधी के हाथ में है। इन दोनों राज्यों में वे प्रचार में लगे हुए हैं। राजस्थान में भी दिवाली के बाद उनके चार कार्यक्रम हो रहे हैं। इन चार आयोजनों में चालीस से ज्यादा विधानसभा सीट कवर करने का प्लान बनाया जा रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी