रक्षामंत्री ने मंच से आखिर किसे ललकारा? कहा मां का दूध पिया है तो...इतने गुस्से में क्यों थे राजनाथ सिंह

राजस्थान में कल से विधानसभा चुनाव के लिए हो रहा प्रचार थम जाएगा। आज बीजेपी के 22 दिग्गज नेताओं ने रैलियां की। पीएम मोदी से लेकर योगी-अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा पहुंचे। लेकिन सबसे ज्यादा गुस्से में राजनाथ सिंह नजर आए….

उदयपुर. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राजस्थान में बहुत गुस्से में नजर आए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को और उनके नेताओं को जमकर लताडा । राजनाथ सिंह राजस्थान के उदयपुर जिले में खेरवाड़ा और झाडोल सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए आए थे । राजनाथ सिंह ने जब मंच से बोलना शुरू किया तो समर्थकों ने उनका तालिया से स्वागत किया।

अगर किसी ने अपनी मां का दूध पिया है तो फिर से ऐसा करके दिखाओ...

Latest Videos

राजनाथ सिंह बोले अगर किसी ने अपनी मां का दूध पिया है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पेपर लीक करके दिखाएं । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं , युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है । सब कुछ कांग्रेस सरकार के राज में हो रहा है, लेकिन सरकार बैठकर सब देखे जा रही है।

नजर उठा कर देखा तो बीजेपी उसकी खाट खड़ी कर देगी...

राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस सरकार में सरकार की महिला विधायक ही खुद को सुरक्षित ना महसूस करें तो ऐसे में आम महिलाएं और बच्चियों खुद को कैसे सुरक्षित मान सकती हैं । सिंह ने कहा कि आप लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर मां , बेटी की तरफ किसी ने नजर उठा कर भी देखने की कोशिश की तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार उसकी खाट खड़ी कर देगी।

'गहलोत सरकार को शर्म आनी चाहिए'

इसी तरह जयपुर में भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए प्रचार प्रसार किया गया। यहां पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में बच्चे और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। गहलोत सरकार को शर्म आनी चाहिए उनका यह कहना है कि राजस्थान में 50 फीसदी मामले महिलाएं और बच्चे झूठ दर्ज करते हैं । अब आप खुद सोच कर देखिए क्या कोई महिला झूठे मुकदमे को दर्ज करने के लिए थाने जाएगी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद यह सब कुछ बहुत सख्त कर दिया जाएगा।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts