राजस्थान में अब इन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी 1250 रुपए

Published : Apr 27, 2025, 11:55 AM IST
Chief Minister Bhajanlal Sharma

सार

Rajasthan government big decision  : राजस्थान सरकार ने विधवा महिलाओं और बुजुर्गों की पेंशन में 100 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 1250 रुपये प्रति माह मिलेंगे। यह बढ़ोतरी सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत की गई है।

जयपुर. Rajasthan Good News :  नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने के साथ ही प्रदेश सरकार ने राजस्थान में विधवा महिलाओं और बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन में बढ़ोतरी की है। पेंशन की राशि में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसी महीने से बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी।

जानिए अब हर महीने कितनी मिलेगी पेंशन

बता दें कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विधवा महिलाओं और बुजुर्गों को पेंशन दी जाती है। जिसके तहत के पहले उन्हें हर महीने 1150 रुपए मिलते थे लेकिन अब इस राशि में 100 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब पेंशन की नई राशि 1250 रुपए हो चुकी है।

सरकार सीधे बैंक अकाउंट में करती है ट्रांसफर

दरअसल सरकार के द्वारा यह पेंशन राशि बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को इसलिए दी जाती है कि यदि परिवार ना हो तो वह किसी पर आश्रित नहीं रहे। खुद ही कम खर्चे में अपना घर चला सके। पेंशन की यह राशि विधवा महिलाओं और बुजुर्गों को उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। जिसे वह एटीएम, बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र के जरिए निकाल सकते हैं।

राजस्थान में चल रहीं यह पेंशन योजनाएं

राजस्थान में केवल यह दो पेंशन योजना ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी समान पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन समान पेंशन योजना सहित अन्य कई पेंशन योजना है। हालांकि इनमें पात्र लोग अलग-अलग कैटेगरी के होते हैं। सभी पेंशन योजनाओं में पेंशन की राशि डीबीटी मतलब डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए होती है।

पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें नए लोग

बता दें कि राजस्थान में आप यदि किसी पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए निम्न शर्तों का पालन करना जरूरी होता है। आप राजस्थान के मूल निवासी हैं, सालाना आय 48 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। आजीविका के लिए अन्य कोई साधन नहीं होना चाहिए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी