राजस्थान में 19 साल की युवती पर तेजाब से हमला कर हत्या: बीजेपी नेता शहजाद जयहिंद बोले-लड़की हूं लड़ सकती हूं ब्रिगेड अब कहां है?

Published : Jul 13, 2023, 09:36 PM ISTUpdated : Jul 14, 2023, 01:20 AM IST
Acid attack on girlfriend in Dehradun

सार

शहजाद जयहिंद ने ट्वीटर हैंडल पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर हम देख रहे हैं कि राजस्थान महिलाओं, दलितों के लिए कितना असुरक्षित हो गया है।

Rajasthan crime: राजस्थान में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। राज्य में एक 19 वर्षीय दलित युवती पर तेजाब फेंका गया है। युवती को तेजाब से जलाकर एक कुएं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने शव को बरामद किया है। इस दर्दनाक हादसा पर बीजेपी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने कहा कि कांग्रेस शासित राजस्थान में ऐसी घटना होने के बाद भी चुप्पी है। लड़की हूं लड़ सकती हूं ब्रिगेड अब कहा हैं?

क्या कहा बीजेपी नेता ने?

शहजाद जयहिंद ने ट्वीटर हैंडल पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर हम देख रहे हैं कि राजस्थान महिलाओं, दलितों के लिए कितना असुरक्षित हो गया है लेकिन सरकार और पुलिस बेटी बचाओ नहीं बल्कि अपराध बचाओ में व्यस्त है और प्रियंका वाड्रा गायब हैं। लेकिन लड़की हूं लड़ सकती हूं ब्रिगेड, दलित लाइव्स मैटर ब्रिगेड चुप है, क्योंकि ये कांग्रेस शासित राजस्थान है।

 

 

अजमेर की रिलीज डेट बढ़ी…

राजस्थान के अजमेर जिले में कुछ साल पहले हुए देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल पर अब फिल्म बनकर तैयार है । इसका टीजर रिलायंस एंटरटेनमेंट ने जारी कर दिया है और फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है । 1 मिनट 6 सेकंड का यह टीचर बेहद डरावना है , इसे कुछ घंटों में ही लाखों बार देखा जा चुका है। फिल्म को लेकर राजस्थान में विवाद चल रहा है। फिल्म का नाम अजमेर 92 है। इसे पहले 14 जुलाई यानी कल रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बढ़ा दी गई है।पूरी खबर पढ़िए…

यह भी पढ़ें:

फ्रांस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत: पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने की अगवानी, गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया सम्मान, देखें Top Photos

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर