सार

ुफिल्म अजमेर-92 का टीजर रिलायंस एंटरटेनमेंट ने जारी कर दिया है। इस फिल्म में लड़कियों की दिल दहला देने वाली कहानी को दिखाया गया है। यह मूवी 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में कुछ साल पहले हुए देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल पर अब फिल्म बनकर तैयार है । इसका टीजर रिलायंस एंटरटेनमेंट ने जारी कर दिया है और फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है । 1 मिनट 6 सेकंड का यह टीचर बेहद डरावना है , इसे कुछ घंटों में ही लाखों बार देखा जा चुका है। फिल्म को लेकर राजस्थान में विवाद चल रहा है। फिल्म का नाम अजमेर 92 है और इससे पहले 14 जुलाई यानी कल रिलीज किया जाना था , लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बढ़ा दी गई है ।

100 से ज्यादा लड़कियों का कई दिनों तक किया रेप

दरअसल राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित एक कॉलेज में साल 1992 में कुछ मनचले लड़कों ने कॉलेज में नहाते हुए कुछ लड़कियों के वीडियो शूट कर लिए थे। बाद में इन वीडियो को वायरल करने की धमकियां देकर रेप का सिलसिला शुरू हुआ । बताया जाता है कि करीब 100 से ज्यादा लड़कियों के रेप किए गए , कईयों से तो कई दिनों तक गैंगरेप किया गया। इस घटना का जब खुलासा हुआ तो पूरा देश दहल गया । बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारियां हुई , इनमें कई नामचीन लोग भी शामिल थे ।

100 लड़कियों का हुआ था रेप

इन लोगों में समाज विशेष के कुछ लोग थे। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले अब अजमेर में मुस्लिम समाज में रोष है। उनका कहना है कि देश दुनिया में समाज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, साथ ही पूरे देश दुनिया में फेमस ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती साहब की दरगाह को भी बदनाम करने की कोशिश है। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है ।

फिल्म को रिलीज इन लोगों को दिखाने की मांग

समाज का कहना है कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है और इसे सिनेमाघरों में दिखाया जाता है तो वे लोग शांतिपूर्वक फिल्म का विरोध करेंगे । समुदाय का कहना है फिल्म को रिलीज करने से पहले एक बार समाज विशेष के प्रबुद्ध लोगों को फिल्म दिखा दी जाए , ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो ।

रेप पीड़िताओं की उम्र दादी-नानी की चुकी

उल्लेखनीय है कि 1992 से चला आ रहा यह केस अब तक जारी है, इसमें पुलिस ने कई लापरवाही ऐसी छोड़ दी कि अब तक इस केस का फाइनल जजमेंट नहीं आ सका है। इस केस से ताल्लुक रखने वाली कई महिलाएं दादी , नानी की उम्र पा चुकी है , लेकिन अभी भी कोर्ट की जो पेशियां हैं उनमें उन्हें आना पड़ता है । वह चेहरा छुपाकर कोर्ट आती है। उनका कहना है कि 30 साल से यह केस चल रहा है, जितना दर्द उस समय नहीं झेला उससे कई गुना ज्यादा दर्द अब इस उम्र में कोर्ट में आने पर झेलना पड़ रहा है।