ट्रांसफर और प्रमोशन को लेकर सरकार का नया आदेश, नए साल से होगा बड़ा बदलाव

राजस्थान हाईकोर्ट ने दो से अधिक संतान वाले कर्मचारियों की पदोन्नति पर रोक हटा दी है। सरकार के नए आदेश से नए साल में बदलाव की उम्मीद। अंतिम फैसला अभी बाकी।

जोधपुर. राज्य हाईकोर्ट ने हाल ही में दो से अधिक संतान रखने वाले कर्मचारियों की पदोन्नति पर लगी रोक को हटा लिया है। यह निर्णय मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव और न्यायाधीश उमाशंकर व्यास की खंडपीठ ने राज्य सरकार की ओर से किए गए अनुरोध के बाद लिया। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि इन कर्मचारियों की पदोन्नति की प्रक्रिया आगामी निर्णय के अधीन रहेगी।

23 अगस्त 2023 को हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक

इससे पहले 23 अगस्त 2023 को, संतोष व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दो से अधिक संतान रखने वाले कर्मचारियों की पदोन्नति पर रोक लगा दी थी। इसका कारण यह था कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के तहत, जिन कर्मचारियों के पास दो से अधिक संतान हैं, उन्हें पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा था।

Latest Videos

कोर्ट के सामने प्रमोशन को लेकर रखा था यह तर्क

हालांकि, राज्य सरकार ने 16 मार्च 2023 को एक नई अधिसूचना जारी की थी, जिसमें दो से अधिक संतान रखने वाले कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ देने का प्रावधान किया गया था। अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कोर्ट में इस अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि यह प्रावधान याचिकाकर्ताओं की पूर्व में हुई पदोन्नतियों पर कोई असर नहीं डालता। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पदोन्नति की पूरी प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए, और इसलिए कोर्ट को अपने पूर्व के आदेश को वापस लेना चाहिए।

कोर्ट का निर्णय राज्य के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत

कोर्ट ने राज्य सरकार के इस आग्रह को स्वीकार किया और आदेश दिया कि पदोन्नति प्रक्रिया को रोका नहीं जाएगा। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में अंतिम निर्णय आने तक कर्मचारियों की पदोन्नति की प्रक्रिया किसी भी तरह के निर्णय के अधीन रहेगी। यह निर्णय राज्य के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आया है, जो लंबे समय से अपनी पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे। अब वे अपने करियर को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे, बशर्ते कि आगामी न्यायिक निर्णय उनके पक्ष में आए।

 

यह भी पढ़ें-अंबाजी मंदिर में मुंबई के भक्त ने चढ़ाया एक करोड़ का सोना, नाम में है रहस्य

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता