राजस्थान की बेटी से जुड़ी संघर्ष भरी कहानी, जिसे पढ़कर आप भी करेंगे सलाम

राजस्थान की रहने वाली अर्चना में भारत का नाम दुनिया भर में रौशन किया है। उसने कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इंकलाइनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में मेडल जीता है। हालांकि, उसका सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है।

sourav kumar | Published : Jul 23, 2024 5:48 AM IST / Updated: Jul 23 2024, 12:38 PM IST

राजस्थान की खबरें। जिंदगी में कोई भी व्यक्ति सफल होता है तो उसके पीछे संघर्ष की एक बड़ी कहानी होती है। कुछ ऐसी ही कहानी राजस्थान के सीकर जिले के रायपुर गांव की रहने वाली अर्चना की है। जो हाल ही में कजाकिस्तान में आयोजित 11वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इंकलाइनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में दो मेडल जीत कर आई है।

अर्चना ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 80 प्लस किलो कैटेगरी में 292.5 किलो और बेंच में 107.05 किलो उठाकर सिल्वर मेडल जीता है। अर्चना बताती है-"आज भले ही उसके मेडल जीतने पर चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन जब वह तैयारी कर रही थी तो उसके पास लिफ्टिंग के सामान खरीदने तक के पैसे नहीं थे।"

Latest Videos

अर्चना ने नहीं मानी हार

अर्चना ने किसी भी कदम पर हार नहीं मानी। इलाके के कई लोगों ने उसकी मदद करनी शुरू कर दी। इसके बाद अर्चना ने रेगुलर प्रैक्टिस करना शुरू किया और आज नतीजा सामने है कि वह मेडल जीत चुकी है। अर्चना के परिवार वालों की बात करें तो पिता पत्थरों की खदान में काम करके घर का गुजारा करते हैं। तीन भाई बहन हैं। हालांकि, अभी तक इनका मकान भी कच्चा ही है।

अर्चना ने कई अवार्ड किए अपने नाम

पहले तो अर्चना ने सीकर में कोच दुर्जन सिंह के निर्देशन में प्रैक्टिस की और फिर जयपुर में कोच उदयभान ने ट्रेंड किया। अर्चना बताती है-"अब तक वह स्टेट और नेशनल लेवल पर कई मेडल जीत चुकी है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में m.com कर रही है। 2017 से पावर लिफ्टिंग करती हुई आ रही है। दो अंतरराष्ट्रीय मेडल के साथ ही स्टेट लेवल पर वेट लिफ्टिंग में एक गोल्ड, चार सिल्वर,दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं। वेटलिफ्टिंग में एक गोल्ड, चार सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।"

ये भी पढ़ें: डूंगरपुर में लुटने वाली थी पूरी ट्रेन, पायलट ने फिल्मी हीरो की तरह दिखाया एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट