MLA के लिए हेलीकॉप्टर से जूता लेकर पहुंचे राजस्थान के CM, 220 दिन से थे नंगे पैर

राजस्थान के केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने नसीराबाद-देवली रोड को फोरलेन बनवाने की कसम पूरी करने के लिए 220 दिन तक नंगे पैर चलने के बाद, अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जूते पहने हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 22, 2024 2:44 PM IST / Updated: Jul 23 2024, 10:30 AM IST

अजमेर. राजस्थान के एक विधायक की अनोखी कहानी सामने आई है। उन्होंने अपनी एक कसम पूरी करने के लिए जूते चप्पल पहनना छोड़ दिया था और नंगे पैर ही विधानसभा क्षेत्र से लेकर विधानसभा तक घूमते थे। अब 220 दिन के बाद उनकी कसम पूरी हुई तो उन्होंने जूते चप्पल पहने। उनके लिए खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से जूते लेकर पहुंचे थे। विधायक का नाम शत्रुघ्न गौतम है। राजस्थान की केकड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी पार्टी से विधायक हैं ।

अजमेर जिले से जीतकर विधानसभा पहुंचे विधायक गौतम

Latest Videos

केकड़ी विधानसभा क्षेत्र राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित है। अजमेर से जीतकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक शत्रुघ्न गौतम विधानसभा पहुंचे। चुनाव के तुरंत बाद परिणाम आने से पहले ही उन्होंने यह कसम ले ली थी, अगर चुनाव जीतते हैं तो वह नसीराबाद-देवली रोड को फोरलेन बनवाकर ही दम लेंगे और जब तक यह रोड फोरलेन नहीं हो जाती तब तक वह कभी जूते चप्पल नहीं पहनेंगे। फिर चाहे विधानसभा में ही क्यों ना जाना पड़े ।

अब कसम पूरी हुई तो जूते लेकर खुद मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से पहुंचे

विधायक की इस कसम को पूरा करने और जनता को लाभ देने के लिए राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने नसीराबाद-देवली रोड को फोरलेन करने का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने हाल ही में पेश किए गए बजट में इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। विधायक शत्रुघ्न गौतम का कहना है कि इस रोड को फोरलेन होने के बाद बाड़मेर, जैसलमेर , जोधपुर, पाली, सिरोही, नागौर, कोटा समेत कई जिलों को बहुत फायदा होगा। एमपी और यूपी जाने के लिए रास्ता कम हो जाएगा। यह रोड 96 किलोमीटर लंबी है और रोड के दोनों और 50 किलोमीटर तक बिजली पानी की पाइपलाइन बिछी हुई है। आज केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे हैं और वह जयपुर से नए जूते खरीदकर शत्रुघ्न गौतम के लिए लेकर आए। उन्होंने सभी के सामने यह जूते पहने।

यह भी पढ़ें-राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, जयपुर-जोधपुर से उदयपुर और कोटा तक के लिए खुशखबरी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट