14 साल की उम्र में दो बच्चों की मां बन गई नाबालिग, राजस्थान में बुआ की बेरहमी

Published : Jul 19, 2024, 09:32 AM IST
minor

सार

राजस्थान में एक बुआ ने चंद रुपयों के लालच में अपनी ही 11 साल की भतीजी को बेच दिया था। 3 साल के अंदर वह दो बच्चों की मां बन गई। दरिंदों से परेशान नाबालिग अब पुलिस के पास पहुंची है।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में एक पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इस कारण उन्होंने अपनी बच्ची को बुआ के यहां छोड़ दिया था। ले​किन पैसों की लालची बुआ ने बच्ची की परवरिश करने की जगह अपनी नाबालिग भतीजी को महज 2 लाख रुपए में हरियाणा के लोगों को बेच दिया था। जहां उसके साथ दरिंदगी हुई और वह दो बच्चों की मां बन गई। ये मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये है पूरा मामला

जयपुर महिला थाने में 14 साल की उम्र में मां बनी पीड़िता ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया है। इसके बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल जयपुर के एक पति पत्नी में काफी लड़ाई झगड़ा होता था। ऐसे में माता-पिता ने बेटी को अपनी बुआ के पास छोड़ दिया। लेकिन बुआ ने उस लड़की की परवरिश करने कि बजाए उसे हरियाणा में 2 लाख रुपए में बेच दिया और फिर वहां उस नाबालिग के साथ दरिंदगी होना शुरू हुई। 12 साल की उम्र में उसने बेटे और 14 साल की उम्र में एक बेटी को जन्म दिया। हरियाणा के परिवार से परेशान होकर वह भाग कर जयपुर आ गई है।

पुलिस जांच में जुटी, दो गिरफ्तार

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि बालिका की खरीद फरोख्त और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं अंबाला में एक सीमेंट फैक्ट्री में दबिश देकर आरोपी संदीप और उसके पिता सतवीर को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल अनुसंधान पूरा होने के बाद भी मामले के निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें : बलात्कार पी​ड़िता का स्कूल से काटा नाम, कहा- घर में बिठाओ, शादी कर दो

नाबालिग को खरीदा

पुलिस के अनुसार आरोपी पिता पुत्र ने नाबालिग लड़की को खरीदने के लिए उसका एक फर्जी आधार कार्ड भी तैयार करवा रखा था। जिसमें उस लड़की की उम्र 24 साल है। जबकि हकीकत में लड़की की उम्र अभी केवल 14 साल और कुछ महीने हैं। फिलहाल अब पुलिस इस लड़की की दुआ की तलाश में लगी है।

यह भी पढ़ें : दौसाः चलती गाड़ी में बदमाशों ने महिला को खींचा, गैंगरेप करके खेत में फेंका

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल