14 साल की उम्र में दो बच्चों की मां बन गई नाबालिग, राजस्थान में बुआ की बेरहमी

राजस्थान में एक बुआ ने चंद रुपयों के लालच में अपनी ही 11 साल की भतीजी को बेच दिया था। 3 साल के अंदर वह दो बच्चों की मां बन गई। दरिंदों से परेशान नाबालिग अब पुलिस के पास पहुंची है।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में एक पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इस कारण उन्होंने अपनी बच्ची को बुआ के यहां छोड़ दिया था। ले​किन पैसों की लालची बुआ ने बच्ची की परवरिश करने की जगह अपनी नाबालिग भतीजी को महज 2 लाख रुपए में हरियाणा के लोगों को बेच दिया था। जहां उसके साथ दरिंदगी हुई और वह दो बच्चों की मां बन गई। ये मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये है पूरा मामला

Latest Videos

जयपुर महिला थाने में 14 साल की उम्र में मां बनी पीड़िता ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया है। इसके बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल जयपुर के एक पति पत्नी में काफी लड़ाई झगड़ा होता था। ऐसे में माता-पिता ने बेटी को अपनी बुआ के पास छोड़ दिया। लेकिन बुआ ने उस लड़की की परवरिश करने कि बजाए उसे हरियाणा में 2 लाख रुपए में बेच दिया और फिर वहां उस नाबालिग के साथ दरिंदगी होना शुरू हुई। 12 साल की उम्र में उसने बेटे और 14 साल की उम्र में एक बेटी को जन्म दिया। हरियाणा के परिवार से परेशान होकर वह भाग कर जयपुर आ गई है।

पुलिस जांच में जुटी, दो गिरफ्तार

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि बालिका की खरीद फरोख्त और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं अंबाला में एक सीमेंट फैक्ट्री में दबिश देकर आरोपी संदीप और उसके पिता सतवीर को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल अनुसंधान पूरा होने के बाद भी मामले के निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें : बलात्कार पी​ड़िता का स्कूल से काटा नाम, कहा- घर में बिठाओ, शादी कर दो

नाबालिग को खरीदा

पुलिस के अनुसार आरोपी पिता पुत्र ने नाबालिग लड़की को खरीदने के लिए उसका एक फर्जी आधार कार्ड भी तैयार करवा रखा था। जिसमें उस लड़की की उम्र 24 साल है। जबकि हकीकत में लड़की की उम्र अभी केवल 14 साल और कुछ महीने हैं। फिलहाल अब पुलिस इस लड़की की दुआ की तलाश में लगी है।

यह भी पढ़ें : दौसाः चलती गाड़ी में बदमाशों ने महिला को खींचा, गैंगरेप करके खेत में फेंका

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts