
Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले में रहने वाले एक मोबाइल पार्ट्स कारोबारी की चाइना में हत्या कर दी गई है। उसके परिवार ने उसके पार्टनर्स पर हत्या का आरोप लगाया है। अब परिवार ने जालोर के सांसद लुबांराम चौधरी से चीन तक जाने के लिए वीजा दिलाने और अन्य मामलों में मदद मांगी है। परिवार की आर्थिक हालात बेहद खराब है। परिवार बीपीएल कैटेगरी में आता है।
मिली जानकारी के अनुसार जालोर जिले के भीनमाल इलाके में रहने वाले नरसाराम माली के बेटे 24 साल के सतीश की चीन में हत्या कर दी गई। सतीश कुछ समय से मुंबई में एक फर्म में काम कर रहा था। कुछ महीनों पहले उसके एक दोस्त ने चीन जाकर मोबाइल पार्ट्स लाकर भारत में बेचने के व्यापार के बारे में सतीश को बताया था। सतीश को कुछ चीनी कारोबारियों के नंबर भी दिए थे।
भारतीय को पार्टनर ने उतारा मौत के घाट
सतीश करीब दो साल से यही काम कर रहा था और उसका काम अच्छा चल रहा था। चीन के गुआगांजो शहर में रहने वाले वाइजन नाम के व्यक्ति के लगातार संपर्क में सतीश रहता था और वह सतीश का पार्टनर भी था। लेकिन कुछ दिनों से सतीश ने केविन नाम का नया पार्टनर बना लिया था। सतीश कुछ दिन पहले ही चीन गया था। 21 जून को सतीश के परिवार को वाट्स एप कॉल आया और बताया गया कि सतीश का अपहरण हो गया और उसे बचाने के लिए एक करोड़ की फिरौती मांगी गई।
ये भी पढ़ें: दिल दहला देगी कूलर वाली यह घटनाः लग गई परिवार की नींद, एक बहन की मौत-4 गंभीर
राजस्थान के पीड़ित परिवार ने मांगी मदद
परिवार ने पैसा जुटाने के लिए कुछ समय मांगा और सरकारी स्तर पर मदद की भी कोशिश करने लगे। किडनैपर ने कहा कि मुंबई में रहने वाले एक शख्स को हवाला के जरिए एक करोड़ भेज दो, वह पैसा चीन भेज देगा और बेटा वापस मिल जाएगा। परिवार के लोगों ने करीब पचास लाख रुपए जमा किए और 24 जून को मुंबई में उस आदमी के पास पहुंचे। लेकिन वहां पता चला कि पूरा पैसा नहीं देने के कारण सतीश को चौथी मंजिल से फेंक कर मार दिया गया। अब परिवार सांसद लुंबाराम चौधरी की शरण में है। पिता का कहना है कि बेटे के पार्टनर ने हत्या कराई है। सांसद लुंबाराम ने केंद्रीय मंत्री जय शंकर प्रसाद को मदद करने के लिए पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें: कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड: सुबह मां-शाम को पिता डेली करते बात, फिर भी NEET की टेंशन
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।