दगाबाज निकला चाईनीज पार्टनर, भारतीय कारोबारी को दी खतरनाक मौत, जानें पूरा मामला

राजस्थान के जालोर जिले में रहने वाले एक मोबाइल पार्ट्स कारोबारी की चाइना में हत्या कर दी गई है। उसके परिवार ने उसके पार्टनर्स पर हत्या का आरोप लगाया है।

Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले में रहने वाले एक मोबाइल पार्ट्स कारोबारी की चाइना में हत्या कर दी गई है। उसके परिवार ने उसके पार्टनर्स पर हत्या का आरोप लगाया है। अब परिवार ने जालोर के सांसद लुबांराम चौधरी से चीन तक जाने के लिए वीजा दिलाने और अन्य मामलों में मदद मांगी है। परिवार की आर्थिक हालात बेहद खराब है। परिवार बीपीएल कैटेगरी में आता है।

मिली जानकारी के अनुसार जालोर जिले के भीनमाल इलाके में रहने वाले नरसाराम माली के बेटे 24 साल के सतीश की चीन में हत्या कर दी गई। सतीश कुछ समय से मुंबई में एक फर्म में काम कर रहा था। कुछ महीनों पहले उसके एक दोस्त ने चीन जाकर मोबाइल पार्ट्स लाकर भारत में बेचने के व्यापार के बारे में सतीश को बताया था। सतीश को कुछ चीनी कारोबारियों के नंबर भी दिए थे।

Latest Videos

भारतीय को पार्टनर ने उतारा मौत के घाट

सतीश करीब दो साल से यही काम कर रहा था और उसका काम अच्छा चल रहा था। चीन के गुआगांजो शहर में रहने वाले वाइजन नाम के व्यक्ति के लगातार संपर्क में सतीश रहता था और वह सतीश का पार्टनर भी था। लेकिन कुछ दिनों से सतीश ने केविन नाम का नया पार्टनर बना लिया था। सतीश कुछ दिन पहले ही चीन गया था। 21 जून को सतीश के परिवार को वाट्स एप कॉल आया और बताया गया कि सतीश का अपहरण हो गया और उसे बचाने के लिए एक करोड़ की फिरौती मांगी गई।

ये भी पढ़ें: दिल दहला देगी कूलर वाली यह घटनाः लग गई परिवार की नींद, एक बहन की मौत-4 गंभीर

राजस्थान के पीड़ित परिवार ने मांगी मदद

परिवार ने पैसा जुटाने के लिए कुछ समय मांगा और सरकारी स्तर पर मदद की भी कोशिश करने लगे। किडनैपर ने कहा कि मुंबई में रहने वाले एक शख्स को हवाला के जरिए एक करोड़ भेज दो, वह पैसा चीन भेज देगा और बेटा वापस मिल जाएगा। परिवार के लोगों ने करीब पचास लाख रुपए जमा किए और 24 जून को मुंबई में उस आदमी के पास पहुंचे। लेकिन वहां पता चला कि पूरा पैसा नहीं देने के कारण सतीश को चौथी मंजिल से फेंक कर मार दिया गया। अब परिवार सांसद लुंबाराम चौधरी की शरण में है। पिता का कहना है कि बेटे के पार्टनर ने हत्या कराई है। सांसद लुंबाराम ने केंद्रीय मंत्री जय शंकर प्रसाद को मदद करने के लिए पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें: कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड: सुबह मां-शाम को पिता डेली करते बात, फिर भी NEET की टेंशन

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts