डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में राजस्थान का लाल शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार

Published : Jul 16, 2024, 11:33 AM ISTUpdated : Jul 16, 2024, 02:46 PM IST
ajay singh

सार

 जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राजस्थान के झुंझुनू जिले के सिपाही अजय सिंह शहीद हो गए। कल सुबह उनकी पार्थिव देह झुंझुनू पहुंचेगी, जहां तिरंगा यात्रा और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

झुंझुनू. जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के डेसा जंगल के धारी गोटे में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के कैप्टन सहित चार जवान शहीद हो गए। जिसमें एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है। इस मुठभेड़ में राजस्थान के झुंझुनू ने भी एक लाल खो दिया है।

अजय सिंह शहीद

जम्मू कश्मीर में हुई मुठभेड़ में राजस्थान के झुंझुनू जिले के सिपाही अजय सिंह शहीद हो गए। जो मूल रूप से झुंझुनू जिले के भैसावता कलां के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम कमल सिंह नरूका है। सर्च ऑपरेशन के दौरान यह शहीद हुए। कल सुबह इनकी पार्थिव देह झुंझुनू पहुंचेगी। जहां पहले तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

देश सेवा में अग्रणी राजस्थान का झुंझुनू

आपको बता दे कि देश सेवा के मामले में राजस्थान का झुंझुनू जिला हमेशा से आगे रहा है। पूरे देश में यह इकलौता ऐसा जिला है। जहां से वर्तमान में सबसे ज्यादा सैनिक है और सबसे ज्यादा शहीद है। अकेले कारगिल के युद्ध के दौरान यहां के 50 से ज्यादा सैनिक शहीद हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी

34 दिन में पांचवीं घटना

आपको बता दे कि कश्मीर में जहां पर यह मुठभेड़ हुई है। वहां पिछले 34 दिन में पांचवीं बार ऐसी घटना सामने आई है। इस मुठभेड़ का जिम्मा आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने लिया है। उन्होंने अपनी ओर से एक बयान जारी किया है जिसमें बताया है कि उन्होंने 12 जवानों को मारा है और 6 जवान घायल भी हुए हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि कश्मीर की आजादी के लिए जंग जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : आगरा में अजीब डिमांडः लिपिस्टिक की वजह से खड़ी हो गई पति-पत्नी के बीच दीवार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची