राजस्थान के इस लाल का कमाल, नौकरी के बजाए खुद की कंपनी शुरू की, आज गूगल और फेसबुक भी हैं मुरीद

सैनिकों के जिले झुंझुनू में आईटी सेक्टर में इस युवा ने नाम रोशन किया है। झुंझनू के राकेश ने दो से तीन लोगों के साथ कंपनी शुरू की और आज 50 युवा उसकी कंपनी में काम करते हैं। राकेश की कंपनी के गूगल और फेसबुक भी मुरीद हैं।

झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले को सेना भर्ती में सबसे अधिक युवा शामिल होने के लिए जाना जाता है। भारत में सबसे ज्यादा सैनिक इसी जिले से भर्ती होते हैं। यही कारण है कि शहीदों की संख्या भी सबसे ज्यादा इसी जिले से आती है। कारगिल के युद्ध में भी यहां के करीब 40 से ज्यादा सैनिक शहीद हुए थे लेकिन क्या आप जानते हैं वीरों की इसी धरती पर आईआईटीएन भी अपना हुनर का लोहा मनवा रहा है। जिले का एक युवा अपनी खुद की प्राइवेट कंपनी चल रहा है जिसके गूगल और फेसबुक जैसे संस्थान भी मुरीद हैं।

राकेश ने आरके अलर्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शुरू की
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी गांव के रहने वाले राकेश की। राकेश ने केवल दो से तीन लोगों के साथ अपनी आरके अलर्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई थी। आज उसकी कंपनी में 50 से ज्यादा युवा काम कर रहे हैं। राकेश बताते हैं कि 2013 से उन्होंने आईटी सेक्टर में काम करना शुरू किया। जब वह पढ़ाई कर रहे थे तो उन्हें पता था कि जल्द ही आईटी सेक्टर में बड़ा बदलाव आने वाला है।

Latest Videos

डिजिटल मार्केटिंग में काम शुरू किया
इसके बाद उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में काम करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उनके साथ कई युवा जुड़ते गए। पहले इंडिया में डिजिटल मार्केटिंग का इतना ज्यादा रुझान नहीं था। उन्होंने विदेशों की कंपनियों से टाई अप किया और आज फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों से भी जुड़े हुए हैं।

पढ़ें होममेकर से बनी आईएएस ऑफिसर, दूसरे प्रयास में क्रैक किया यूपीएससी, जानिए IAS पुष्प लता की कहानी

विदेशी अखबार पढ़ने का था शौक
राकेश बताते हैं कि पढ़ाई के समय से उन्हें विदेशी अखबारों और मैगजीन पढ़ने का शौक था। बताते हैं कि यह शौक उन्हें अभी भी है लेकिन उस दौरान इन्हीं अखबारों और मैग्जीन के जरिए उन्हें पता रहता था कि जल्द ही आईटी सेक्टर में बदलाव आने वाला है। ऐसे में यदि वह यह फील्ड चुनते हैं तो उनके लिए बहुत स्कोप होगा। बस राकेश ने उसी के लिए काम करना शुरू किया और आज राजस्थान के साथ कई देशों में भी उनकी कंपनी ने पहचान बना ली है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts