राजस्थान के इस लाल का कमाल, नौकरी के बजाए खुद की कंपनी शुरू की, आज गूगल और फेसबुक भी हैं मुरीद

Published : Oct 27, 2023, 04:51 PM IST
Rakesh jhunjhunu

सार

सैनिकों के जिले झुंझुनू में आईटी सेक्टर में इस युवा ने नाम रोशन किया है। झुंझनू के राकेश ने दो से तीन लोगों के साथ कंपनी शुरू की और आज 50 युवा उसकी कंपनी में काम करते हैं। राकेश की कंपनी के गूगल और फेसबुक भी मुरीद हैं।

झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले को सेना भर्ती में सबसे अधिक युवा शामिल होने के लिए जाना जाता है। भारत में सबसे ज्यादा सैनिक इसी जिले से भर्ती होते हैं। यही कारण है कि शहीदों की संख्या भी सबसे ज्यादा इसी जिले से आती है। कारगिल के युद्ध में भी यहां के करीब 40 से ज्यादा सैनिक शहीद हुए थे लेकिन क्या आप जानते हैं वीरों की इसी धरती पर आईआईटीएन भी अपना हुनर का लोहा मनवा रहा है। जिले का एक युवा अपनी खुद की प्राइवेट कंपनी चल रहा है जिसके गूगल और फेसबुक जैसे संस्थान भी मुरीद हैं।

राकेश ने आरके अलर्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शुरू की
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी गांव के रहने वाले राकेश की। राकेश ने केवल दो से तीन लोगों के साथ अपनी आरके अलर्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई थी। आज उसकी कंपनी में 50 से ज्यादा युवा काम कर रहे हैं। राकेश बताते हैं कि 2013 से उन्होंने आईटी सेक्टर में काम करना शुरू किया। जब वह पढ़ाई कर रहे थे तो उन्हें पता था कि जल्द ही आईटी सेक्टर में बड़ा बदलाव आने वाला है।

डिजिटल मार्केटिंग में काम शुरू किया
इसके बाद उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में काम करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उनके साथ कई युवा जुड़ते गए। पहले इंडिया में डिजिटल मार्केटिंग का इतना ज्यादा रुझान नहीं था। उन्होंने विदेशों की कंपनियों से टाई अप किया और आज फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों से भी जुड़े हुए हैं।

पढ़ें होममेकर से बनी आईएएस ऑफिसर, दूसरे प्रयास में क्रैक किया यूपीएससी, जानिए IAS पुष्प लता की कहानी

विदेशी अखबार पढ़ने का था शौक
राकेश बताते हैं कि पढ़ाई के समय से उन्हें विदेशी अखबारों और मैगजीन पढ़ने का शौक था। बताते हैं कि यह शौक उन्हें अभी भी है लेकिन उस दौरान इन्हीं अखबारों और मैग्जीन के जरिए उन्हें पता रहता था कि जल्द ही आईटी सेक्टर में बदलाव आने वाला है। ऐसे में यदि वह यह फील्ड चुनते हैं तो उनके लिए बहुत स्कोप होगा। बस राकेश ने उसी के लिए काम करना शुरू किया और आज राजस्थान के साथ कई देशों में भी उनकी कंपनी ने पहचान बना ली है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी