Rajasthan News: कार चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, राजस्थान से अलर्ट करने वाली खबर

राजस्थान की करौली जिले से बड़ी खबर है। आग लगने के कारण एक कार में एक युवक जिंदा जल गया। पहले जानकारी मिली थी कि वह ड्राइवर सीट पर बैठा था, लेकिन बाद में पता चला वह कार की पिछली सीट पर बैठा था।

sourav kumar | Published : May 23, 2024 11:56 AM IST

राजस्थान न्यूज: राजस्थान की करौली जिले से बड़ी खबर है। आग लगने के कारण एक कार में एक युवक जिंदा जल गया। पहले जानकारी मिली थी कि वह ड्राइवर सीट पर बैठा था, लेकिन बाद में पता चला वह कार की पिछली सीट पर बैठा था। टक्कर लगने के बाद कार में ही फंसा रह गया और जब तक मदद मिलती तब तक जलकर पूरी तरह से राख हो गया। कार में सवार तीन युवक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और राजस्थान के करौली जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।

करौली जिले के सर मथुरा थाना इलाके में नेशनल हाईवे के नजदीक मसानी गांव में यह सड़क दुर्घटना हुई है। पुलिस ने बताया मध्य प्रदेश के तीन युवक करौली जिले में मनीरामपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। यह तीनों दोस्त थे और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मिले थे। तीनों एमपी के अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं। ग्वालियर में एक साथ मुलाकात करने के बाद तीनों करौली के लिए रवाना हो गए थे । इनमें ललितपुर का दिनेश, झांसी का संजय और सीधी का अंकित कुमार शामिल है।

ये भी पढ़ें: सिर्फ 17 मिनट में हो गईं दो शादी: 2 बहने बनी दुल्हन, ना खाना-ना पीना और ना दहेज गिफ्ट

पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग

संजय और दिनेश कार की अगली सीट पर बैठे थे। संजय कार चला रहा था जबकि अंकित संजय के पीछे वाली सीट पर बैठा था। मसानी गांव के नजदीक अचानक कर बेकाबू हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। कार पेड़ से टकराते ही अगले हिस्से में कार के दोनों एयरबैग खुले और उसके साथ ही दोनों फाटक भी खुल गए। आगे बैठे दोनों युवक बाहर निकल गए लेकिन अंकित को बाहर नहीं निकाला जा सका वह। 

कार में ही फंसा गया। उसकी मदद करने से पहले उसका शरीर पूरी तरह से जलकर राख हो गया । जब पुलिस की मदद पहुंची तो कार में से सिर्फ उसकी खोपड़ी ही बरामद हुई थी । कार भी जलकर नष्ट हो चुकी है, पुलिस ने अंकित के परिवार को सूचना दी है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान की ये खबर कर देगी हैरान, ससुर का बहू पर गंदी नियत रखना पड़ा महंगा, हुआ ऐसा हश्र की दंग रह गए लोग

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Raebareli से सांसद बने रहेंगे, Priyanka Gandhi Waynad से लड़ेंगी चुनाव| Congress
West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
West Bengal Train Accident: रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw पर कांग्रेस के तीखे सवाल|