Rajasthan News: कार चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, राजस्थान से अलर्ट करने वाली खबर

Published : May 23, 2024, 05:26 PM IST
Rajasthan young man

सार

राजस्थान की करौली जिले से बड़ी खबर है। आग लगने के कारण एक कार में एक युवक जिंदा जल गया। पहले जानकारी मिली थी कि वह ड्राइवर सीट पर बैठा था, लेकिन बाद में पता चला वह कार की पिछली सीट पर बैठा था।

राजस्थान न्यूज: राजस्थान की करौली जिले से बड़ी खबर है। आग लगने के कारण एक कार में एक युवक जिंदा जल गया। पहले जानकारी मिली थी कि वह ड्राइवर सीट पर बैठा था, लेकिन बाद में पता चला वह कार की पिछली सीट पर बैठा था। टक्कर लगने के बाद कार में ही फंसा रह गया और जब तक मदद मिलती तब तक जलकर पूरी तरह से राख हो गया। कार में सवार तीन युवक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और राजस्थान के करौली जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।

करौली जिले के सर मथुरा थाना इलाके में नेशनल हाईवे के नजदीक मसानी गांव में यह सड़क दुर्घटना हुई है। पुलिस ने बताया मध्य प्रदेश के तीन युवक करौली जिले में मनीरामपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। यह तीनों दोस्त थे और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मिले थे। तीनों एमपी के अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं। ग्वालियर में एक साथ मुलाकात करने के बाद तीनों करौली के लिए रवाना हो गए थे । इनमें ललितपुर का दिनेश, झांसी का संजय और सीधी का अंकित कुमार शामिल है।

ये भी पढ़ें: सिर्फ 17 मिनट में हो गईं दो शादी: 2 बहने बनी दुल्हन, ना खाना-ना पीना और ना दहेज गिफ्ट

पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग

संजय और दिनेश कार की अगली सीट पर बैठे थे। संजय कार चला रहा था जबकि अंकित संजय के पीछे वाली सीट पर बैठा था। मसानी गांव के नजदीक अचानक कर बेकाबू हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। कार पेड़ से टकराते ही अगले हिस्से में कार के दोनों एयरबैग खुले और उसके साथ ही दोनों फाटक भी खुल गए। आगे बैठे दोनों युवक बाहर निकल गए लेकिन अंकित को बाहर नहीं निकाला जा सका वह। 

कार में ही फंसा गया। उसकी मदद करने से पहले उसका शरीर पूरी तरह से जलकर राख हो गया । जब पुलिस की मदद पहुंची तो कार में से सिर्फ उसकी खोपड़ी ही बरामद हुई थी । कार भी जलकर नष्ट हो चुकी है, पुलिस ने अंकित के परिवार को सूचना दी है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान की ये खबर कर देगी हैरान, ससुर का बहू पर गंदी नियत रखना पड़ा महंगा, हुआ ऐसा हश्र की दंग रह गए लोग

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी