मददगार वर्दी: 15 साल पहले लापता बेटा इंजीनियर बनकर लौटा...भावुक कर देगी स्टोरी

Published : Nov 29, 2024, 10:19 AM IST
Son missing for 15 years found in Rajasthan

सार

राजस्थान के कोटा का मेघराज 15 साल बाद परिवार से मिला। कोटा पुलिस के ऑपरेशन 'हर्ष' के तहत तेलंगाना से उसे उसके परिवार को सौंपा गया। यह घटना एक फिल्मी कहानी जैसी है।

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले के सातलखेड़ी गांव का लड़का, मेघराज, 15 साल बाद अपने परिवार से मिलकर पूरे गांव की खुशियों का कारण बन गया। यह मिलन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था।

कैसे बिछड़ा मेघराज?

साल 2009 में मात्र 6 साल का मेघराज अपने भाई के साथ रामगंज मंडी रेलवे स्टेशन पर डिस्पोजल इकट्ठा कर रहा था। इसी दौरान एक पुलिस कर्मी की डांट से डरकर वह एक ट्रेन में छिप गया। यह ट्रेन उसे कोटा से दूर तेलंगाना तक ले गई, और यहीं से उसकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया।कोटा। यह घटना मेघराज के लिए एक नई शुरुआत थी, क्योंकि इसके बाद वह परिवार से बिछड़ गया। परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

15 सालों का सफर ऑपरेशन 'हर्ष' और कोटा पुलिस की मेहनत से हुआ खत्म

कोटा पुलिस के विशेष ऑपरेशन 'हर्ष' के तहत मेघराज को 15 साल बाद तेलंगाना से परिवार को सौंपा गया। दरअसल, मेघराज मेला देखने के दौरान ट्रेन में बैठ गया और धीरे-धीरे मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र होते हुए हैदराबाद पहुंच गया। वहां काचीगुडा स्टेशन पर उसे स्थानीय पुलिस ने पकड़ा और बालक से जानकारी ली। हालांकि, मेघराज अपनी भाषा के कारण सही जानकारी नहीं दे सका और पुलिस ने उसे बिहार से संबंधित समझ लिया। काफी समय तक उसे बिहार में ही ढूंढा गया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उसे आश्रम में भेज दिया गया।

साफ्टवेयर इंजीनियर बनकर लौटा बेटा, घर में बिखरी खुशियां

साल 2016 में मेघराज की गुमशुदगी की रिपोर्ट सुकेत थाने में दर्ज की गई थी और उसके बाद कोटा पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए अभियान चलाया। अंततः ऑपरेशन हर्ष के तहत मेघराज से संपर्क हुआ और उसे 15 साल बाद उसके परिवार के पास वापस भेजा गया। इस मिलन के समय का दृश्य बेहद भावुक था, जब एक छोटा सा बच्चा अब एक साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अपने परिवार से मिला। यह घटना कोटा पुलिस की मेहनत और समर्पण का उदाहरण है, जिन्होंने इतने सालों बाद मेघराज को उसके परिवार से मिलवाया। अब मेघराज की वापसी से सातलखेड़ी गांव में खुशियां लौट आई हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची