
कोटा। राजस्थान में चंबल से सटे कोटा जिले में घरों में मगरमच्छ और सांपों का आना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन राजस्थान के कोटा जिले में एक घर में एक कोबरा सांप मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। क्योंकि यह कोबरा सांप आम सांपों की तरह नहीं था बल्कि यह सोने जैसा चमक रहा था। जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली। लोग तुरंत वहां जमा हो गए। हालांकि कुछ देर बाद स्नेक कैचर के द्वारा सांप को रेस्क्यू कर लिया गया।
यह सांप कोटा के रेलवे स्टेशन इलाके में एस सी माथुर के घर पर देखा गया। यह कोबरा प्रजाति का गोल्डन सांप था, जो सोने की तरह चमक रहा था और इसके बाल ब्राउन और पीले कलर के थे। ऐसे सुनहरे सांप की सूचना मिलने के बाद मोहल्ले के लोग भी वहां एकत्रित हो गए।
सांप को रेस्क्यू करने वाले स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने वैसे तो कई सैकड़ो सांपों का रेस्क्यू किया है, लेकिन पहली बार उन्होंने सोने की तरह चमकने वाला और खूबसूरत दिखने वाला सांप देखा है। यह सांप असल में बहुत खतरनाक और जहरीला होता है। इस सांप के द्वारा किसी को डसने के बाद कुछ ही सेकंड के अंदर उसकी मौत हो जाती है।
गोविंद ने बताया कि अक्सर यह सांप सूखी घास में रहते हैं, लेकिन इनका कलर घास से मैच होने के चलते लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि वह सांप है या नहीं। ऐसे में यह सांप किसी को नजर भी नहीं आता। गोविंद शर्मा ने बताया कि सांप को रेस्क्यू करके लाडपुरा के जंगलों में छोड़ा गया है।
आपको बता दें कि कोटा में चंबल नदी और बांध है। ऐसे में यहां केवल ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र में भी घरों में सांप का आना आम बात होती है। हालांकि यहां के लोग खुद भी कई बार सांप का रेस्क्यू कर लेते हैं।
ये भी पढ़ें…
दो करोड़ युवाओं पर सरकार फोड़ने जा रही ये महंगाई बम...जानें क्या है माजरा?
कौन हैं IPS मृदुल? जिन्होंने फरार बदमाश पर रखा सिर्फ 25 पैसे का इनाम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।