राजस्थान के टोंक जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन शादी के तुरंत बाद ससुराल से भाग गई। बताया जाता है कि वो प्रेमी के साथ फुर्र हुई है।
टोंक. खबर राजस्थान के टोंक जिले से है। जहां शादी से कुछ घंटे पहले पार्लर जाने के नाम पर दुल्हन ऐसा गई , अभी तक लौटकर नहीं आई। घर वालों ने रास्ता जाम कर दिया , पुलिस परिवार के लोगों से समझाइए करती रही । उधर इस बारे में किसी ने दूल्हे पक्ष को जानकारी दे दी तो उनके भी पसीने छूट गए। घटना टोंक जिले के कोतवाली थाना इलाके की है।
घर से पार्लर का कहकर निकली थी दुल्हन
थाना पुलिस ने बताया शुक्रवार देर शाम थाना क्षेत्र के कस्बे में रहने वाली 25 साल की युवती घर से चली गई। शनिवार को उसकी बारात आनी है । वह घर से पार्लर पर जाने के लिए कह कर निकली थी लेकिन 2 घंटे तक भी नहीं लौटी, तो परिवार को कुछ शक हुआ । उसे फोन किया तो फोन स्विच ऑफ आया। परिवार के लोग तुरंत थाने आए और कुछ युवकों के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की कोशिश की।
शादी वाली घर पसरा है सन्नाटा
पुलिस का मानना है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। लड़की के पिता ने पुलिस को कुछ लड़कों के बारे में जानकारी दी है । इसके आधार पर पुलिस ने चार लड़कों को हिरासत में लिया है । लेकिन देर रात तक भी लड़की बरामद नहीं हो सकी। इस घटना के बाद दूल्हा पक्ष भी सकते में है । कुछ घंटे बाद जहां बारात आनी है , वहां सन्नाटा पसरा हुआ है।
रात को परिवार के लोगों ने किया हाइवे जाम
शुक्रवार रात को लड़की के परिवार के लोगों ने हाइवे जाम करने की कोशिश की और सड़कों पर उतर गए । पुलिस ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया, तब जाकर मौके से हटे। लेकिन उसके बावजूद भी लड़की को बरामद नहीं किया जा सका।