बेटे की चाह ने चार बेटियों के पिता को किया अंधा, ऐसे कांड को दिया अंजाम की सोचने भर से कांप जाएगी रूह

Published : May 31, 2024, 10:43 AM IST
DAUGHTER CRIME

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर किसी का भी रूह कांप जाएगा। चार बेटियों के माता-पिता ने बेटे की चाह में ऐसे कांड को अंजाम देने की कोशिश की, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया।

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर किसी का भी रूह कांप जाएगा। चार बेटियों के माता-पिता ने बेटे की चाह में ऐसे कांड को अंजाम देने की कोशिश की, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया। आज से तीन दिन पहले आरोपी माता-पिता रमेश और उसकी पत्नी पायल ने बच्चा चोरी करने का घिनौना प्लान बनाया। उन्होंने सड़क के किनारे सो रहे मजदूर के बच्चे को चोरी करने की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, जयपुर पुलिस ने मामला को संज्ञान में लेते हुए तुरंत की कार्रवाई की और करीब तीन दिन तक लगातार 2 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर का डाटा निकाला।  300 सीसीटीवी फुटेज देखे और उसके बाद 10 महीने की बच्चों को उसके माता-पिता से मिला ही दिया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कल गुरुवार (30 मई) की देर रात इस घटनाक्रम का खुलासा किया है, घटना बेहद हैरान करने वाली है। जयपुर के तुंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी दंपत्ति की चार बेटी है। रमेश ने पहली पत्नी को चार बेटी होने के बाद तलाक दे दिया। इसके बाद उसने अपने से 15 साल छोटी लड़की पायल से शादी की, लेकिन शादी के बाद भी बेटा नहीं मिल सका । ऐसे में बेटा चोरी करने की तैयारी कर ली।

ये भी पढ़ें: जिस दिन तोप खाना आएगा-तेरा अंतिम दिन होगा, राजस्थान की सबसे दबंग विधायक खुलेआम धमकी

वंश बढ़ाने के लिए किया चोरी

तीन दिन पहले रमेश अपनी पत्नी पायल को लेकर जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में घूम रहा था, इसी दौरान वहां पर एक मजदूर का करीब 10 महीने का बच्चा दिखाई दिया। पायल और रमेश ने बच्चा चोरी करने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली। जब उसके माता-पिता बच्चे को फुटपाथ के नजदीक सुलाकर काम करने चले गए तो रमेश ने बच्चा चुरा लिया और उसे पत्नी पायल को दे दिया। उसके बाद बच्चे को लेकर तुंगा अपने घर आ गए और वहां नजदीक ही एक किराए का कमरा लेकर बच्चे को वहां छुपा दिया। बच्चा चुराने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया। 

बच्चे के अपहरण की सूचना पर माता-पिता ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस इस केस को खोलने में जुट गई। आखिर कल रात को रमेश और पायल को गिरफ्तार कर लिया गया। रमेश ने पुलिस को बताया कि उसके चार बेटियां हैं। वंश बढ़ाने के लिए उसे बेटे की जरूरत थी , लेकिन दूसरी पत्नी भी बेटा नहीं दे पा रही थी। ऐसे में पत्नी के साथ मिलकर बच्चा चुरा लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है ।

ये भी पढ़ें: शादी में बनाई ऐसी मिठाई, खाते ही बीमार हो गए बाराती घराती, 200 लोग अस्पताल में भर्ती

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल