सार

जयपुर की हवा महल विधानसभा सीट के विधायक महंत बालमुकुंद आचार्य को जाने से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर भी लिखा- जिस दिन..... तोपखाना चांदपोल आएगा वह तेरा अंतिम दिन होगा....।

जयपुर. अक्सर अपने कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में रहने वाले जयपुर की हवा महल विधानसभा सीट के विधायक महंत बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार बालमुकुंद आचार्य को जान का खतरा है और उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मदद मांगी है। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाने की नियम अनुसार जानकारी दी है। बालमुकुंद आचार्य को उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में जान से मारने के लिए धमकाया जा रहा है।

पाकिस्तान और खालीस्थान के समर्थन में नारे लिखे..

उनके विधानसभा क्षेत्र में स्थित चौड़ा रास्ता इलाके में एक सरकारी बैंक के पास गली में पाकिस्तान और खालीस्थान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं । उन्हें इन्हीं नारों के जरिए धमकाया जा रहा है । सोशल मीडिया पर भी लिखा गया है कि जिस दिन..... तोपखाना चांदपोल आएगा वह तेरा अंतिम दिन होगा....। यह धमकी समाज विशेष के युवकों के द्वारा दी गई बताई जा रही है।

एक्शन में आ गए थे...बालमुकुंद आचार्य

उल्लेखनीय है कि 5 महीने पहले विधायक बनने के तुरंत बाद ही बालमुकुंद आचार्य एक्शन में आ गए थे। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में मीट की दुकानों पर जमकर एक्शन लिया था। उसके बाद शराब की दुकानों को भी टारगेट किया था । वह जयपुर में स्थित एक प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर में महंत हैं। वहीं आश्रम चलाते हैं । पहली बार ही राजनीति में आए और पहली बार ही भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और वह विधायक बन गए । कांग्रेस के एक सीनियर नेता को उन्होंने करीब 700 से ज्यादा वोटो से हराया था। उनके एक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं । उन्हें .....बाबा बवाल है.... का नाम भी दिया गया है।