राजस्थान में पांचवीं, आठवीं का रिजल्ट घोषित, सभी बच्चों में खुशी की लहर

Published : May 30, 2024, 06:16 PM IST
result 2024

सार

राजस्थान में दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट भी जारी हो गया है। रिजल्ट को देखकर बच्चों में खुशी की लहर है। क्योंकि एक भी बच्चा फेल नहीं हुआ है।

जयपुर. राजस्थान में 10वीं परीक्षा के परिणाम के बाद अब आठवीं कक्षा और पांचवी कक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। गुरुवार शाम 5 बजे यह परिणाम जारी किया गया। लेकिन अचानक इतने बच्चों ने परिणाम देखने की कोशिश की की वेबसाइट ही क्रैश हो गई। दोनों कक्षाओं का परिणाम शिक्षा विभाग की वेबसाइट शाला दर्पण पर जाकर अपने रोल नंबर डालकर आसानी से देखा जा सकता है।

एक साथ जारी हुआ रिजल्ट

आठवीं कक्षा और पांचवी कक्षा दोनों में ही परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं। आठवीं कक्षा में इस बार 12 लाख 50000 से भी ज्यादा बच्चे बैठे हैं। इनमें से परीक्षा परिणाम 95.72 फीसदी रहा है। यह परिणाम पिछली बार की तुलना में ज्यादा रहा है। प्राइवेट स्कूल का परिणाम 94 फीसदी रहा है जबकि निजी स्कूलों का परिणाम 97 फीसदी से ज्यादा रहा है। आठवीं परीक्षा भी बोर्ड परीक्षाओं के तरह ही की जाती है। लेकिन इसमें ग्रेडिंग दी जाती है जो ए से लेकर ई तक होती है।

बेहतर रहा 5 वीं का रिजल्ट

बात अब कक्षा 5 की परीक्षा परिणाम की करें। कक्षा 5 का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया है। कक्षा 5 में नियमों के अनुसार किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाता है। हालांकि तय नंबर से कम नंबर लाने वाले छात्रों को एक बार फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है। जिसे सप्लीमेंट्री एग्जाम कहते हैं। आठवीं और पांचवी दोनों परीक्षाएं बोर्ड के नियमों के आधार पर कराई जाती है।

यह भी पढ़ें : कनाड़ा में अमेजन की सर्विस से परेशान हुई लड़की, सोशल मीडिया पर सुनाई पूरी कहानी

पिछले सालों से बेहतर रहा रिजल्ट

इस बार कक्षा 10 और कक्षा 12 का परिणाम भी पिछले सालों की तुलना में ज्यादा रहा है। अब 1 जून से कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 12 में पास होने वाले तमाम छात्र कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : प्रवचन और मोटिवेशनल बातें सुनती थी 3 लड़कियां, ट्रेन से कटकर दे दी जान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज