अब लकवा मरीज नहीं होंगे दूसरों पर निर्भर, सिर हिलाकर खुद चलाएंगे व्हीलचेयर-कैसे?

राजस्थान में लकवा और मस्कुलर बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए तैयार हुई हेड मूवमेंट से कंट्रोल होने वाली स्पेशल व्हीलचेयर, जोधपुर के आशीष ने बनाया अनोखा डिवाइस। जानिए इसकी खासियत।

जयपुर। हम देखते हैं कि लकवा जैसी बीमारी की चपेट में आने के बाद आदमी का शरीर काम करना बंद कर देता है। और वह दूसरों पर निर्भर हो जाता है। लेकिन अब राजस्थान में ऐसा नहीं होगा क्योंकि लकवा और मस्कुलर जैसी बीमारी के मरीज के लिए स्पेशल व्हीलचेयर कंट्रोल डिवाइस तैयार की गई है। इसे तैयार किया है जोधपुर के रहने वाले आशीष ने। जिन्होंने साल 2018 में इसे पेटेंट के लिए आवेदन किया और अब इसे पेटेंट मिल चुका है।

क्या है इस डिवासइ की खासियत?

अब इस डिवाइस के जरिए मरीज खुद अपने सिर के इशारे से पूरे डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है। इस डिवाइस काे चश्मा लगाकर वह सभी काम कर सकता है जो एक स्वस्थ आदमी कर सकता है। यहां तक कि एक जगह से दूसरी जगह तक जाना और अपनी व्हीलचेयर को भी खुद ही चलाना। फिलहाल इसे बेचने के लिहाज से यूरोप और यूएस के मार्केट में उतारा गया है। वहीं हाल ही में इसे ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल मार्केट में भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही यह इंडिया में भी शुरू होगी।

Latest Videos

लकवाग्रस्त लोगों के लिए मददगार होगी ये खास मशीन

आशीष ने बताया कि ऐसे मरीज जिनका खुद के शरीर पर कंट्रोल नहीं होता मतलब वह पैरालिसिस जिसे आम भाषा में लकवा कहते हैं जैसी बीमारियों से पीड़ित होते हैं उन्हें सुविधा देने के लिए यह डिवाइस तैयार की गई है। मरीज चश्मा लगाकर अपनी व्हीलचेयर को अपने हेड मूवमेंट से कंट्रोल कर सकते हैं। इस चश्मे में लगी एक स्क्रीन पर मरीज को डिवाइस के कंट्रोल दिखाई देते हैं। उनमें से किसी को भी सिलेक्ट करने के लिए हेड मूवमेंट ही काम आता है।

इस हाईटेक डिवाइस में मिलेंगी कई सुविधाएं

डिवाइस में सीट कंट्रोल करना और ड्राइव करना, साथ ही सीट को ऊपर नीचे और दाएं-बाएं करने जैसे विकल्प हैं। इसके साथ ही मरीज को सुविधा देने के लिए एक रोबोटिक हाथ भी लगाया गया है जो कि मरीज को किसी चीज को पकड़ने या पानी पीने के लिए आसानी कर देगा। उसे किसी की भी जरूरत नहीं होगी। इस व्हीलचेयर की अधिकतम स्पीड 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा है।

स्पीड भी हेड मूवमेंट से ही होगी कंट्रोल

यह स्पीड भी हेड मूवमेंट से ही कंट्रोल होगी। यदि कोई इमरजेंसी स्थिति में सेंसर काम नहीं करें और इस व्हीलचेयर का सॉफ्टवेयर फॉल्ट हो जाए तो मरीज के हाथ के पास एक बटन दिया गया है उसे दबाकर इस व्हीलचेयर को बीच में ही रोका जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें…

न रामनवमी और न ही दिवाली...फिर भी इस शहर में एक महीने रहेगा रामराज्य...जानें वजह

ये है गोल्डन कोबरा...जहरीला इतना कि डसने के कुछ सेकंड में ही मौत...

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP