जयपुर नगर निगम इस बार अपने 297वें स्थापना दिवस को रामराज्य की थीम पर एक महीने तक मनाएगा। जानें इस आयोजन के दौरान होने वाले ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में।
जयपुर। जयपुर नगर निगम इस बार अपने 297वें स्थापना दिवस को एक खास अंदाज में मनाने जा रहा है। इस साल का आयोजन रामराज्य की थीम पर आधारित होगा और पूरे एक महीने तक शहर में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। यह आयोजन जयपुरवासियों के लिए एक नया और अद्भुत अनुभव लेकर आएगा। कार्यक्रमों की शुरुआत 18 नवंबर को मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में महाआरती से होगी, जिसमें सैकड़ों महिलाएं 1000 दीपों के साथ गणेश जी की पूजा करेंगी।
महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम शहर की समृद्ध संस्कृति और धार्मिक धरोहर को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। पहले दिन की पूजा के बाद गंगापोल गेट पर पूजा.अर्चना होगी, जहां जयपुर की नींव रखी गई थी। इसके बाद गोविंद देव जी मंदिर में पूजा का आयोजन होगा और पूरे शहर में दीपदान किया जाएगा, जिससे शहर की रौनक और भी बढ़ जाएगी।
21 नवंबर को स्वच्छता सप्ताह के दौरान विशेष स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत हर वार्ड में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। महापौर डॉ सौम्या गुर्जर का मानना है कि रामराज्य के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाकर शहर को एक नई दिशा दी जा सकती है और इस आयोजन से जयपुर को स्वच्छता और संस्कृति के दृष्टिकोण से और भी समृद्ध किया जा सकता है।
रामराज्य की थीम पर सजाए गए जयपुर के हर जोन में विशेष सजावट और कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिससे इस एक महीने में शहर में एक अलग ही माहौल होगा। जयपुरवासियों को यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से भी एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें…
ये है गोल्डन कोबरा...जहरीला इतना कि डसने के कुछ सेकंड में ही मौत...
दो करोड़ युवाओं पर सरकार फोड़ने जा रही ये महंगाई बम...जानें क्या है माजरा?