राजस्थान में पुलिसकर्मियों का युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

दौसा में पुलिस का एक युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल हो गया है। युवक को ट्रैफिक पुलिस और एक अन्य पुलिस कर्मी सड़क पर गिराकर पीटते दिख रहे हैं। 

दौसा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसी बीच दौसा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं। इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद युवक के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चला है। पुलिस के मुताबिक वह ट्रक का खलासी था। 

पुलिस का आरोप शराब पीकर हंगामा कर रहा था खलासी
वीडियो दौसा जिले के सिकंदरा थाना इलाके का है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि जिस युवक को पुलिसकर्मियों ने पीटा वह ट्रक का खलासी है। वह शराब पीया हुआ था और अपने ट्रक को सड़क के बीच खड़ा करके उत्पात मचा रहा था। पुलिस के मुताबिक घटना करीब 3 से 4 दिन पुरानी है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

Latest Videos

ट्रैफिक पुलिस और पुलिस कर्मी ने पीटा
वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पुलिसकर्मी दोनों युवक के पास खड़े होते हैं। पुलिसकर्मी युवक को सड़क पर गिराकर पीटते हैं और फिर आगे की तरफ ले जाते हैं। इस दौरान वहां लोगों की काफी ज्यादा भीड़ जमा हो जाती है लेकिन कोई भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं करता है। हालांकि वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि भीड़ में मौजूद लोग भी ट्रक के खलासी के साथ ही मारपीट करते हैं। 

पुलिसकर्मियों का युवक को पीटते वायरल वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts