
दौसा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसी बीच दौसा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं। इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद युवक के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चला है। पुलिस के मुताबिक वह ट्रक का खलासी था।
पुलिस का आरोप शराब पीकर हंगामा कर रहा था खलासी
वीडियो दौसा जिले के सिकंदरा थाना इलाके का है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि जिस युवक को पुलिसकर्मियों ने पीटा वह ट्रक का खलासी है। वह शराब पीया हुआ था और अपने ट्रक को सड़क के बीच खड़ा करके उत्पात मचा रहा था। पुलिस के मुताबिक घटना करीब 3 से 4 दिन पुरानी है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
ट्रैफिक पुलिस और पुलिस कर्मी ने पीटा
वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पुलिसकर्मी दोनों युवक के पास खड़े होते हैं। पुलिसकर्मी युवक को सड़क पर गिराकर पीटते हैं और फिर आगे की तरफ ले जाते हैं। इस दौरान वहां लोगों की काफी ज्यादा भीड़ जमा हो जाती है लेकिन कोई भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं करता है। हालांकि वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि भीड़ में मौजूद लोग भी ट्रक के खलासी के साथ ही मारपीट करते हैं।
पुलिसकर्मियों का युवक को पीटते वायरल वीडियो
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।