दिल दहला देगी राजस्थान की ये घटना, सांचौर में दो बेटों के साथ नर्मदा की नहर में डूबा पिता, तीनों की मौत

राजस्थान के सांचौर जिलें एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई है। नहर पर सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण दो बच्चों के साथ पिता की पानी में डूबने से मौत हो गई।

subodh kumar | Published : Jun 13, 2024 2:22 PM IST

सांचौर. राजस्थान के सांचौर जिले से होकर गुजरने वाली नर्मदा नहर परियोजना के नजदीक से गुजरने के दौरान बाइक समेत पिता और दो पुत्र नहर में डूब गए। आज सवेरे लोगों को बाइक के निशान सड़क के किनारे मिले तो उनकी तलाश शुरू की गई। दोपहर में करीब 4 बजे तक तीनों शव निकाले जा सके। परिवार को इसकी सूचना मिली तो परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

दो बेटे के साथ पिता की मौत

Latest Videos

पुलिस ने बताया कल रात हेमागुड़ा इलाके से बाइक सवार अंबाराम मेघवाल गुजर रहा था। नहर के नजदीक रपट के पास अचानक बाइक बेकाबू हो गई। बाइक पर उसका 5 साल का बेटा अभिषेक और 7 साल का बेटा आदित्य भी था। तीनों नहर में गिर गए।

नहर पर नहीं बनी थी दीवार

मौके पर पहुंची झाब थाना पुलिस ने बताया कि आज दोपहर में अंबाराम का शव निकाला गया है। उसके साथ ही एक बेटे की लाश भी मिली है। दूसरे बेटे के लाश आज सवेरे निकल गई थी। बाइक को भी रस्सों की मदद से निकाल लिया गया है। परिवार में कोहराम मच रहा है। जिस जगह पर यह घटना हुई है वहां नहर के ऊपर सुरक्षा दीवार नहीं बनी हुई है। इस कारण से यह हादसा हुआ है ।

बाईक खींचने के निशान

पुलिस ने बताया कि नहर की रपट पर बाइक खींचने के निशान बने हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नहर में गिरने के बाद भी अंबाराम ने बचने के कोशिश की थी और बच्चों की जान बचाने का प्रयास किया था। लेकिन सारे प्रयास मौत के मुंह में समा गए।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts