
सांचौर. राजस्थान के सांचौर जिले से होकर गुजरने वाली नर्मदा नहर परियोजना के नजदीक से गुजरने के दौरान बाइक समेत पिता और दो पुत्र नहर में डूब गए। आज सवेरे लोगों को बाइक के निशान सड़क के किनारे मिले तो उनकी तलाश शुरू की गई। दोपहर में करीब 4 बजे तक तीनों शव निकाले जा सके। परिवार को इसकी सूचना मिली तो परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
दो बेटे के साथ पिता की मौत
पुलिस ने बताया कल रात हेमागुड़ा इलाके से बाइक सवार अंबाराम मेघवाल गुजर रहा था। नहर के नजदीक रपट के पास अचानक बाइक बेकाबू हो गई। बाइक पर उसका 5 साल का बेटा अभिषेक और 7 साल का बेटा आदित्य भी था। तीनों नहर में गिर गए।
नहर पर नहीं बनी थी दीवार
मौके पर पहुंची झाब थाना पुलिस ने बताया कि आज दोपहर में अंबाराम का शव निकाला गया है। उसके साथ ही एक बेटे की लाश भी मिली है। दूसरे बेटे के लाश आज सवेरे निकल गई थी। बाइक को भी रस्सों की मदद से निकाल लिया गया है। परिवार में कोहराम मच रहा है। जिस जगह पर यह घटना हुई है वहां नहर के ऊपर सुरक्षा दीवार नहीं बनी हुई है। इस कारण से यह हादसा हुआ है ।
बाईक खींचने के निशान
पुलिस ने बताया कि नहर की रपट पर बाइक खींचने के निशान बने हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नहर में गिरने के बाद भी अंबाराम ने बचने के कोशिश की थी और बच्चों की जान बचाने का प्रयास किया था। लेकिन सारे प्रयास मौत के मुंह में समा गए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।