
राजसमंद (rajasamand). राजस्थान में इन दिनों लेपर्ड खूंखार होते जा रहे हैं। घनी आबादी में घुसकर वह आए दिन कभी किसानों पर तो कभी जंगली जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के राजसमंद जिले से। यहां के मोही गांव के पास लेपर्ड ने 2 किसानों पर हमला कर दिया। इसमें एक किसान का पैर कट गया तो दूसरे का हाथ हालांकि हमला करने के बाद लेपर्ड मौके से चला गया लेकिन अब भी गांव वालों में दहशत बनी हुई है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को पकड़ने के लिए मौके पर एक पिंजरा भी लगाया है।
अचानक से खेत में आ गया लेपर्ड, किसान के उड़े होश
दरअसल मोही गांव में किसान कैलाश अपने खेत पर गया हुआ था। ऐसे में उसने अचानक अपने खेत में सरसों की फसल मैं कई बार हलचल देखी। इसे देख किसान घबरा गया और अपने खेत में ही पेड़ पर जा चढ़ा। अचानक उस देर बाद ही उसे खेत में घूमते हुए दिखाई दिया। इस बात की जानकारी किसान ने फोन के जरिए अपने परिवार वालों को दी और उसका वीडियो भी बना लिया। परिवार वाले मौके पर पहुंच गए लेकिन उन्हें दूर से कुछ नहीं दिखाई दिया।
जान बचाने पेड़ पर चढ़ा पर वहां से भी खींच ले गया तेंदुआ
इसी बीच मौका पाकर लेपर्ड पेड़ की तरफ किसान कैलाश के पास चला गया। और उसका हाथ खींच लिया। कुछ देर बाद लेपर्ड कैलाश का हाथ छोड़कर दूसरे खेत पर चला गया। इसके बाद वह गोविंदपुरा में उदयलाल के खेत की तरफ गया। यहां लेपर्ड ने खेत पर बाइक लेने गए उदय लाल पर हमला कर दिया। हालांकि वहां मौजूद अन्य लोग जब लाठियां लेकर लेपर्ड के पीछे दौड़े तो वह वहां से भाग गया।
विशेषज्ञों की मानें तो लेपर्ड को जंगल में शिकार नहीं मिल रहा शिकारियों द्वारा परेशान करने पर वह ऐसा बर्ताव करते हैं जो आबादी एरिया में आकर सभी किसानों पर हमला करते हैं तो कभी फसलों को बर्बाद कर देते हैं। इसका सबसे बड़ा बचाव यही है कि लेपर्ड रिजर्व एरिया बनाया जाए और उनके शिकार आदि पर रोक लगाकर इन्हें भोजन और पानी के पर्याप्त स्रोत उपलब्ध करवाए जाए।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में हड़ताल पर वनकर्मी उधर जंगल में हो गया खौफनाक कांड, तेंदुए ने सवा साल के बच्चे को दे दी दर्दनाक मौत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।