कौन है ये शख्स...जिस पर राजस्थान के जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने का आरोप, देशभर में हो रही चर्चा

Published : Feb 18, 2023, 11:52 AM IST
who is gau rakshak monu manesar complaints two people burn alive in haryana cow smuggling

सार

हरियाणा में गुरुग्राम के मानेसर इलाके का रहने वाला मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं। मोनू पर आरोप हो कि उसने राजस्थान के मुस्लिम शख्स जुनैद और नासिर की गौ-तस्करी के आरोप में हत्या की है।

भरतपुर. हाल ही में राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले 2 मुस्लिम युवक जुनैद और नासिर को हरियाणा में गौ तस्करी के शक में कार में जिंदा जला दिया। अब इस केस में दोनों की हत्या का शक हरियाणा के रहने वाले मोनू मानेसर पर जताया जा रहा है। हालांकि मोनू खुद भले ही एक आम संगठन का पदाधिकारी हो लेकिन राजस्थान के दोनों युवकों की मौत में उसका नाम आखिरकार कैसे सामने आया यह बात चौंकाने वाली है.....

जानिए कौन है ये मोनू मानेसर

दरअसल मोनू हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर गांव का रहने वाला है। 8 साल पहले तक वह एक आम लड़के की तरह ही रहता था। करीब 8 साल पहले वह बजरंग दल संगठन से जुड़ा और फिर एक कार्यकर्ता के रूप में काम करने लगा। उसने गुरुग्राम में गौ तस्करी करने वाले कई लोगों से कई बार विवाद भी किया। कुछ सालों में ही उसने खुद को गौ रक्षा दल का प्रमुख बनाने के लिए अपना खुद का एक नेटवर्क तैयार किया। ऐसे में उसने हरियाणा के करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में खुद की खुफिया सोर्स एक्टिव किए। जो पुलिस के साथ मिलकर काम करने लगे।

गौ-तस्करों के लिए सबक सिखाती है मोनू की टीम

पहले यह लोग गौ तस्करों से हाथापाई कर लेते थे लेकिन अब इन्होंने अपना काम पूरा बदल लिया यह गौ तस्करों को पकड़ने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप देते। गौ तस्करी की सूचना के मामले में मोनू का नेटवर्क इतना ज्यादा एक्टिव हो गया था कि पुलिस से पहले उसे गौ तस्करी का पता चल जाता हैं। हालांकि पहले भी इसी तरह से कई बड़े मामलों में मोनू का नाम सामने आया लेकिन आज तक उसे कभी भी जेल का मुंह नहीं देखना पड़ा। उस पर जो भी मुकदमे दर्ज हुए वह लोगों ने वापस ले लिए।

सोशल मीडिया पर करीब 2 लाख फॉलोअर्स

वही लोग अब मोनू को यूथ आइकन के रूप में मानने लगे हैं। उसके सोशल मीडिया पर करीब 2 लाख फॉलोअर्स है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर गौ तस्करी रोकने जैसी कई वीडियो डालता रहता है। साल 2019 में तो गौ तस्करों से मुकाबला करते हुए मोनू मानेसर को एक गोली तक भी लग गई थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी