लड़कियों के झांसे में आया राजस्थान का युवा ठेकेदार, 56 लाख रुपए गवां कर पहुंचा थाने

Published : Mar 01, 2024, 03:13 PM IST
sikar rajasthan

सार

राजस्थान के सीकर जिले का एक युवा ठेकेदार लड़कियों के चक्कर में फंसकर 56 लाख रुपए गवां चुका है। जब उसे पैसे वापस नहीं मिले तो पुलिस के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचा है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक युवा ठेकेदार के साथ 56 लाख् रुपए की ठगी हुई है। साइबर थाना पुलिस ने 40 साल के कंस्ट्रक्शन कांट्रेक्टर धर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर 420 का केस दर्ज किया है। ठेकेदार धर्मेंद्र सिंह निजी और सरकारी तौर पर सड़के बनाने और सरकारी निर्माण से जुड़े बड़े ठेके लेता है।उसने कुछ लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

होटल से आया लड़की का फोन

जीण माता थाना इलाके में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह के पास कुछ दिन पहले अभिलाष नाम की एक लड़की का फोन आया था।‌ उसने खुद को एक बड़े होटल का एम्पलाई बताया और कहा कि उन्हें वर्क फ्रॉम होम के लिए कुछ लोगों की जरूरत है। इसमें होटल के स्लॉट बुक करने होंगे और उसके बदले में रुपए मिलेंगे।

56 लाख फंसाकर मांग रहे 34 लाख

धर्मेंद्र सिंह काम करने के लिए तैयार हुआ तो अभिलाष ने कहा एक-दो दिन में वर्क फ्रॉम होम के बारे में समझाने के लिए कॉल आएगा। दो-तीन दिन बाद मिराह नाम की लड़की का फोन आया।‌ उसने बताया कि स्लॉट बुक करने के लिए क्या करना पड़ेगा। ठेकेदार ने 900 रुपए में स्टॉल बुक किया और उसे कुछ देर बाद उसके खाते में रुपए आए। उसके बाद उसने 10,000 रुपए डिपॉजिट करें, इसके बाद उसके खाते में 20,334 रुपए आ गए। इस तरह से खाते में रुपए डिपॉजिट करते हुए यह रकम 56 लाख रुपए तक पहुंच गई। ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि रकम उसने कई रिश्तेदारों और परिचितों से उधार ली है। यह रकम कंपनी ने होल्ड कर दी है। अब इसे रिलीज करने के नाम पर 34 लाख रुपए मांग रहे हैं।

एसपी के पास पहुंचा केस

यह मामला एसपी सीकर के पास पहुंचा है, सीकर एसपी ने साइबर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी और केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। ठगी की वारदात टेलीग्राम चैनल के जरिए की गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी