टोंक में महिला को सांप ने काटा-मौत, एक दिन पहले ही वायरल हुआ था इसका रील

Published : Jul 20, 2024, 07:09 PM ISTUpdated : Jul 20, 2024, 07:33 PM IST
 Rajasthan News1

सार

बारसात के दिनों में सांपों के काटने से जुड़ा मौत का मामला काफी आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के समय में सांप सुरक्षित स्थानों की तलाश में घर के आस-पास चले जाते हैं।

राजस्थान न्यूज। राजस्थान के टोंक जिले में रील बनाने के कुछ देर बाद एक लड़की की सांप काटने के कारण मौत हो गई। हर दिन की तरह पीड़ित लड़की सवेरे घर का काम कर रही थी। तभी झाड़ू लगाने के दौरान बेड के नीचे रखे हुए कपड़ों को हटाया तो वहां बैठे कोबरा ने हाथ पर डस लिया। लड़की को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां शनिवार दोपहर में उसकी मौत हो गई। साथ ही सोशल मीडिया वाले दोस्त भी इस घटना के बाद से हैरान है।

टोंक जिले के दूनी तहसील में स्थित घाड कस्बे में रहने वाली दीपा साहू सिर्फ 19 साल की थी। वो अपने परिवार और भाई-बहन के साथ रहती थी। बड़ी बहन की शादी कुछ समय पहले हो गई थी। कक्षा 12 के बाद दीपा ने पढ़ाई छोड़ दी थी। वह करीब 4 साल से सोशल मीडिया पर एक्टिव थी। साथ ही घर का कामकाज भी देखती थी। उसके बनाए वीडियो इंस्टाग्राम पर और फेसबुक पर वायरल होते थे। यही कारण है कि उसके 1 लाख 36 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे।

मौत से कुछ घंटे पहले भी बारिश पर बनाई थी रील

दीपा ने शुक्रवार को ही बारिश के मौसम में छतरी लेकर एक रील बनाई थी। जिसे भी इंस्टाग्राम पर डाला था और यह भी वायरल हो गई थी। उसके बाद दीपा ने कोई रील नहीं बनाई थी। परिवार के सदस्यों का कहना था कि वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती थी। वहीं दीपा के माता-पिता कमाने के लिए एक होटल में काम करते हैं। जो टोंक जिले में ही है,  लेकिन घर से दूर है। इस वजह से माता-पिता कभी कभार ही घर आते थे।

 

 

स्नेक कैचर ने बताई सांप के काटने की वजह

टोंक जिले के स्नेक कैचर रविंद्र ने बताया कि बारिश के समय सांप,  बिच्छू और अन्य बिल में रहने वाले जानवर घरों में अंधेरी जगह पर जाकर छुप जाते हैं। उनके बिलों में पानी भर जाता है। इस कारण वे सुरक्षित ठिकाना तलाश करते हैं। लेकिन कई बार यह ठिकाना हमारा बेड,  सोफा,  यहां तक की जूते भी हो सकते हैं। इन जगहों पर नमी रहती है और अंधेरा रहता है।  यही कारण है कि ऐसी जगह पर साफ सफाई करने से पहले अच्छी तरह देखभाल करना जरूरी है। दीपा भी आज सवेरे झाड़ू लगा रही थी ,इस दौरान उसे सांप ने काट लिया था।

ये भी पढ़ें: बिहार के नवादा में अनोखा बदलाः सांप ने युवक को काटा, पलटकर युवक ने 2 बार सांप को काटा-जानें कौन मरा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी