राजस्थान उपचुनाव 2024: 7 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित। बीजेपी ने 5 सीटें जीतीं, कांग्रेस को 1 सीट पर सफलता, भारतीय आदिवासी पार्टी ने 1 सीट पर जीत हासिल की। दौसा सीट पर रिकाउंटिंग का आदेश।
जयपुर। राजस्थान में 23 नवंबर विधानसभा उप चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं। 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मौजूदा सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने 5 सीट, कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी ने एक-एक सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस केवल एक सीट दौसा सीट पर जीत पाई है।
यदि बात की जाए राजस्थान में सबसे बड़ी जीत की तो झुंझुनू से राजेंद्र भांबू ने 42848 वोटों से जीत हासिल की है। यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अमित ओला रहे। वहीं दूसरी तरफ इस चुनाव में सबसे छोटी जीत सलूंबर में हुई है। यहां शांता देवी मीणा ने 1285 वोटों से जीत हासिल की है। इस सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा दूसरे नंबर पर रहे हैं।
नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर भाजपा के रेवंतराम डांगा ने 13901 वोटों से जीत हासिल की। यहां लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल दूसरे नंबर पर रही। डूंगरपुर की चौरासी सीट पर अनिल कटारा ने 24370 वोटों से जीत हासिल की। भाजपा के कारीलाल इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहे।
टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने 41121 वोट से चुनाव जीत लिया। यहां निर्दलीय नरेश मीणा दूसरे नंबर पर रहे। इसी तरह अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के सुखवंत सिंह ने 11528 वोट से जीत हासिल की है। कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहे। वहीं दौसा सीट पर कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा ने 2300 वोटों से जीत हासिल की है। बीजेपी के जगमोहन मीणा दूसरे नंबर पर यहां रहे हैं।
वहीं दौसा सीट पर कांग्रेस ने भले ही 2300 वोट से जीत हासिल की हो लेकिन अब यहां पर रिकाउंटिंग होने वाली है। यहां रिकाउंटिंग की मांग को पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी के द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। ऐसे में 10 ईवीएम मशीनों की फिर से रिकाउंटिंग होगी।
ये भी पढ़ें…
खींवसर सीट: संसद की पत्नी हार गई चुनाव, BJP MLA का डांस Video हो रहा वायरस
न घर के रहे न घाट के: जेल में बंद इस थप्पड़बाज नेता को जनता ने सिखाया करारा सबक