गर्मियों की छुट्टी में राजस्थान घूमने जाने से पहले पढ़ लें ये खबर: आंधी-बारिश और भीषण गर्मी से मचा है हाहाकार

Published : Apr 19, 2023, 10:52 AM IST
rajasthan weather changes in  meteorological department issued rain thunder storm heat aler for Rajasthan Tourist Places News

सार

अधितकतर  राज्यों में गर्मियों की छुट्टी के चलते स्कूल बंद होने वाले हैं, लोग बच्चों के साथ समर वैकेशन का प्लान करने लगे हैं। लेकिन राजस्थान घूमने से पहले यह खबर पढ़ लीजिए। क्योंकि यहां के अधिकतर शहरों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है।

जयपुर. अप्रैल महीने में करीब 15 दिनों तक मौसम शुष्क रहने के बाद एक बार फिर आंधी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मंगलवार को राजस्थान के रेतीले इलाकों बीकानेर नागौर जैसलमेर सहित आसपास के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली। वही आज एक बार फिर राजस्थान में ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा। राजस्थान में आज करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश और आंधी चलने की संभावना है। राजस्थान में ऐसा मौसम अगले 2 दिनों तक बना रहेगा। हालांकि इससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिलेगी लेकिन यह राहत लंबी नहीं होगी 21 अप्रैल से राजस्थान में वापस मौसम शुष्क होगा।

मौसम विभाग का आंधी-बारिश और भीषण गर्मी का अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक उत्तर भारत में पहले तो 16 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ। जिसका असर कम था।लेकिन आज एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिसके असर से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां शुरू होगी। वहीं पाकिस्तान से शुरू हुए एक लोकल चक्रवात ने राजस्थान में आंधी की संभावनाएं और बढ़ा दी है। शर्मा के मुताबिक राजस्थान में बारिश और आंधी के चलने के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी।

इन जिलों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी गर्म हवाएं

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज राजस्थान में अजमेर,अलवर,भरतपुर,दौसा,धौलपुर,जयपुर,झुंझुनू,करौली, सीकर,टोंक,बाड़मेर,बीकानेर,चूरू हनुमानगढ़, जैसलमेर,जोधपुर,नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज हवा भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। कुछ कुछ जिलों में कल भी बारिश की गतिविधियां और आंधी चलना जारी रहेगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची