जानलेवा गर्मी: राजस्थान में हीट वेव्स से 9 लोगों की मौत, 49 डिग्री तापमान बना मुसीबत

Published : May 24, 2024, 08:16 AM ISTUpdated : May 24, 2024, 08:56 AM IST
imd weather heat wave alert IN Rajasthan

सार

देश में गर्मी से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। आसमान से सूरज आग बरसा रहा है। दिनभर भीषण तपिश और लू लोगों की जान ले रही है। राजस्थान में गर्मी के कारण गुरुवार को 9 लोगों की जान चली गई है। डॉक्टर्स लोगों से धूप में न निकलने की सलाह दे रहे हैं। 

जयपुर। गर्मी का कहर पिछले 15 दिनों और भी ज्यादा बढ़ गया है। हीट वेव्स लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। दिन की तेज धूप और लू के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। खाली पेट यदि धूप में घर से निकल गए तो बीमार पड़ना छोड़िए, जान का रिस्क हो जाएगा। हीट वेव्स के कारण लोगों को जीना मुहाल हो रखा है। राजस्थान में हीट वेव्स के कराण बीते दिन 9 लोगों की जान चली गई है। इसे लेकर डॉक्टरों ने भी घर से न निकलने की सलाह देने के साथ पानी भरपूर मात्रा में पीते रहने की सलाह दे रहे हैं।

राजस्थान का बाड़मेर सबसे गर्म
उत्तर भारत के सभी जिलों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। उस पर राजस्थान में हालात और भी ज्यादा बदतर हो गए हैं। पारा 45 डिग्री के पार हो गया है। दिन का तापमान अधिक होने के कारण गर्मी से लोग परेशान हो रहे  हैं। तेजी चिलचिलाती धूप में घरों से निकलना लोगों के लिए दूभर होता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 47 से 48 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है। बॉर्डर से सटा रेतीली धरती वाला बाड़मेर जिला सबसे अधिक गर्म है। यहां बीते दिन तापमान 48.8 डिग्री दर्ज किया गया है।  

पढ़ें दिल्ली से 300KM की दूरी पर हैं ये 5 हिल स्टेशन,जहां तपती गर्मी से राहत

राजस्थान के इन शहरों में देखें तापमान
राजस्थान में सूरज आसमान से आग बरसा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार 23 मई को प्रदेश के इन शहरों में तापमान देश भर में सबसे अधिक था। यहां गर्मी के कारण बुरा हाल हो रहा है। 

शहर- तापमान

बाड़मेर- 48.8 डिग्री

फलौदी- 48.6 डिग्री

जैसलमेर- 47.5 डिग्री

जोधपुर शहर- 47.4 डिग्री

चूरू - 47 डिग्री

जयपुर- 44 डिग्री 

माउंट आबू - 35.8 डिग्री

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी