जानलेवा गर्मी: राजस्थान में हीट वेव्स से 9 लोगों की मौत, 49 डिग्री तापमान बना मुसीबत

देश में गर्मी से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। आसमान से सूरज आग बरसा रहा है। दिनभर भीषण तपिश और लू लोगों की जान ले रही है। राजस्थान में गर्मी के कारण गुरुवार को 9 लोगों की जान चली गई है। डॉक्टर्स लोगों से धूप में न निकलने की सलाह दे रहे हैं। 

Yatish Srivastava | Published : May 24, 2024 2:46 AM IST / Updated: May 24 2024, 08:56 AM IST

जयपुर। गर्मी का कहर पिछले 15 दिनों और भी ज्यादा बढ़ गया है। हीट वेव्स लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। दिन की तेज धूप और लू के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। खाली पेट यदि धूप में घर से निकल गए तो बीमार पड़ना छोड़िए, जान का रिस्क हो जाएगा। हीट वेव्स के कारण लोगों को जीना मुहाल हो रखा है। राजस्थान में हीट वेव्स के कराण बीते दिन 9 लोगों की जान चली गई है। इसे लेकर डॉक्टरों ने भी घर से न निकलने की सलाह देने के साथ पानी भरपूर मात्रा में पीते रहने की सलाह दे रहे हैं।

राजस्थान का बाड़मेर सबसे गर्म
उत्तर भारत के सभी जिलों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। उस पर राजस्थान में हालात और भी ज्यादा बदतर हो गए हैं। पारा 45 डिग्री के पार हो गया है। दिन का तापमान अधिक होने के कारण गर्मी से लोग परेशान हो रहे  हैं। तेजी चिलचिलाती धूप में घरों से निकलना लोगों के लिए दूभर होता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 47 से 48 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है। बॉर्डर से सटा रेतीली धरती वाला बाड़मेर जिला सबसे अधिक गर्म है। यहां बीते दिन तापमान 48.8 डिग्री दर्ज किया गया है।  

पढ़ें दिल्ली से 300KM की दूरी पर हैं ये 5 हिल स्टेशन,जहां तपती गर्मी से राहत

राजस्थान के इन शहरों में देखें तापमान
राजस्थान में सूरज आसमान से आग बरसा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार 23 मई को प्रदेश के इन शहरों में तापमान देश भर में सबसे अधिक था। यहां गर्मी के कारण बुरा हाल हो रहा है। 

शहर- तापमान

बाड़मेर- 48.8 डिग्री

फलौदी- 48.6 डिग्री

जैसलमेर- 47.5 डिग्री

जोधपुर शहर- 47.4 डिग्री

चूरू - 47 डिग्री

जयपुर- 44 डिग्री 

माउंट आबू - 35.8 डिग्री

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Kuwait Fire Accident Update: Kochi पहुंचे मृतकों के शवों से लिपट कर रोए परिजन... हर आंख हुई नम
Sanjay Singh : मां की पीड़ा लेकर आए आप सांसद, मदद की अपील #Shorts #sanjaysingh
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा