4 दिन आग उगलेगी गर्मी, आज बरसती आग में परीक्षा देंगे अग्निवीर, नौतपा भी हुआ शुरु

राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। आज से नौतपा भी शुरु हो गया है। ऐसे में अगले चार दिन तक रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने वाली है। इसी बीच अग्निवीरों की परीक्षा भी है। इस परीक्षा में देशभर में करीब 8 करोड़ से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

subodh kumar | Published : May 25, 2024 4:53 AM IST / Updated: May 25 2024, 12:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान में पिछले करीब एक सप्ताह से भीषण गर्मी का दौर जारी है। हालात यह है कि राजस्थान में यदि माउंट आबू को छोड़ दे तो अन्य सभी क्षेत्रों में दोपहर का तापमान 45 डिग्री से ज्यादा है। राजस्थान में ज्यादातर शहरों में दोपहर के समय सड़कें भी सूनी नजर आ रही है।

खतरनाक होंगे चार दिन

लेकिन राजस्थान में अब अगले 4 दिन और भी खतरनाक होने वाले हैं क्योंकि आज से राजस्थान में नौतपा शुरू होने जा रहा है। अनुमान है कि इस दौरान तेज गर्मी पड़ेगी। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में हीटवेव चलने वाली है। कहीं पर इसका असर ज्यादा तो कहीं कम रहेगा। लेकिन दोपहर के समय ज्यादातर 45 डिग्री से ज्यादा रहने का ही अनुमान है।

49 डिग्री पार हुआ तापमान

यदि पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान के जोधपुर जिले के फलौदी क्षेत्र में दोपहर का तापमान 49 डिग्री रिकार्ड किया गया है। इससे पहले साल 2016 में यह तापमान रह चुका है। अब मौसम विशेषज्ञों की माने तो जैसलमेर सहित सरहद इलाके में नौतपे के दौरान तापमान 50 डिग्री के करीब जा सकता है। प्रदेश में अब तक गर्मी से करीब डेढ़ दर्जन मौत हो चुकी है।

पश्चिमी राजस्थान में कम हुआ असर

28 और 29 मई से पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान में धीरे.धीरे हीटवेव का असर कम होना शुरू होगा। इस दौरान तापमान भी दो से तीन डिग्री गिरेगा। जून महीने के पहले सप्ताह से थोड़ी राहत मिलना शुरू होगी। जून महीने के अंत में प्रदेश में मानसून दस्तक देगा।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
Sanjay Singh : 'UP Police Bharti में नवजवानों के भविष्य से नहीं होने देंगे खिलवाड़' #Shorts
LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह