4 दिन आग उगलेगी गर्मी, आज बरसती आग में परीक्षा देंगे अग्निवीर, नौतपा भी हुआ शुरु

राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। आज से नौतपा भी शुरु हो गया है। ऐसे में अगले चार दिन तक रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने वाली है। इसी बीच अग्निवीरों की परीक्षा भी है। इस परीक्षा में देशभर में करीब 8 करोड़ से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

जयपुर. राजस्थान में पिछले करीब एक सप्ताह से भीषण गर्मी का दौर जारी है। हालात यह है कि राजस्थान में यदि माउंट आबू को छोड़ दे तो अन्य सभी क्षेत्रों में दोपहर का तापमान 45 डिग्री से ज्यादा है। राजस्थान में ज्यादातर शहरों में दोपहर के समय सड़कें भी सूनी नजर आ रही है।

खतरनाक होंगे चार दिन

Latest Videos

लेकिन राजस्थान में अब अगले 4 दिन और भी खतरनाक होने वाले हैं क्योंकि आज से राजस्थान में नौतपा शुरू होने जा रहा है। अनुमान है कि इस दौरान तेज गर्मी पड़ेगी। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में हीटवेव चलने वाली है। कहीं पर इसका असर ज्यादा तो कहीं कम रहेगा। लेकिन दोपहर के समय ज्यादातर 45 डिग्री से ज्यादा रहने का ही अनुमान है।

49 डिग्री पार हुआ तापमान

यदि पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान के जोधपुर जिले के फलौदी क्षेत्र में दोपहर का तापमान 49 डिग्री रिकार्ड किया गया है। इससे पहले साल 2016 में यह तापमान रह चुका है। अब मौसम विशेषज्ञों की माने तो जैसलमेर सहित सरहद इलाके में नौतपे के दौरान तापमान 50 डिग्री के करीब जा सकता है। प्रदेश में अब तक गर्मी से करीब डेढ़ दर्जन मौत हो चुकी है।

पश्चिमी राजस्थान में कम हुआ असर

28 और 29 मई से पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान में धीरे.धीरे हीटवेव का असर कम होना शुरू होगा। इस दौरान तापमान भी दो से तीन डिग्री गिरेगा। जून महीने के पहले सप्ताह से थोड़ी राहत मिलना शुरू होगी। जून महीने के अंत में प्रदेश में मानसून दस्तक देगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता