कौन है ये 10 साल का लड़का जो 700 किलोमीटर स्केटिंग करते हुए जा रहा राम मंदिर अयोध्या

Published : Jan 09, 2024, 01:21 PM ISTUpdated : Jan 09, 2024, 02:51 PM IST
ram mandir ayodhya

सार

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में खासा उत्साह है। इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए राजस्थान से एक 10 साल के बच्चे ने अनोखे तरीके से यात्रा शुरू की है।

कोटपुतली.राजस्थान के कोटपुतली से एक महज 10 साल का बच्चा इन दिनों अनोखी यात्रा कर सुर्खियों में है। इस बच्चे का नाम हिमांशु सैनी है। जो महज कक्षा 7 वीं का स्टूडेंट है। लेकिन वह स्केटिंग करते हुए राजस्थान से अयोध्या के सफर पर निकल पड़ा है।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसे लेकर न जाने अयोध्या ही नहीं बल्कि देश में अनेक प्रकार की तैयारी हो रही है। लेकिन राजस्थान के एक 10 साल के लड़के की चर्चा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सबसे ज्यादा है। इस 10 साल के लड़के ने ना तो किसी मूर्ति का निर्माण किया है और ना ही किसी प्रकार की कोई मदद।

स्केटिंग से 700 किलोमीटर का सफर

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के 10 साल के हिमांशु सैनी की। जो मूल रूप से कोटपूतली इलाके का रहने वाला है। जो भले ही अभी सातवीं कक्षा का स्टूडेंट हो लेकिन उसकी चर्चा पूरे देश में है। दरअसल यह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जा रहा हैं। जिसके लिए यह राजस्थान से अयोध्या तक 700 किलोमीटर का सफर तय करेगा।

80 किलोमीटर हुई यात्रा

यह सफर किसी बस या ट्रेन में बैठकर नहीं बल्कि स्केटिंग करके तैयार करने वाला है। भले ही सुनने में यह बेहद अजीब लग रहा हो लेकिन यह हकीकत है। इसने अपना 80 किलोमीटर का सफर तय भी कर लिया है। नौ दिनों में यह अपनी पूरी यात्रा तय करेगा। हालांकि इसके पीछे इसके पिता अशोक सैनी और भाई कार में गर्म कपड़े और अन्य जरूरत का सामान लेकर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की बहू को आया अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का बुलावा

16 जनवरी को पहुंचेगा अयोध्या

हिमांशु ने बताया कि वह 16 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएगा। इस पूरी यात्रा का खर्च उसके पिता अशोक द्वारा किया जा रहा है। जो अपने इलाके में ही बिजली फिटिंग का काम करते हैं। अशोक बताते हैं कि उनके बेटे हिमांशु ने यूट्यूब पर देखा कि अयोध्या में राम मंदिर के समारोह में शामिल होने के लिए लोग पैदल यात्रा कर रहे है। तो उसने भी स्केटिंग कर अयोध्या जाने का ​संकल्प ले लिया और वह यात्रा पर निकल पड़ा।

यह भी पढ़ें : धोती कुर्ते में क्रिकेट, संस्कृत में कमेंट्री, जीतने वाली टीम जाएगी अयोध्या

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल