33 साल की RAS महिला अफसर उपासना बिश्नोई की हुई ऐसे मौत, जानकर हर कोई हैरान

राजस्थान की एक आरएएस महिला अफसर की अचानक ब्रेन स्ट्रोक के कारण मौत हो गई। महज 33 साल की महिला अफसर की मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है।

गंगानगर.आरएएस अफसर उपसना बिश्नोई महज 33 साल की अफसर थी। उन्हें महज कान में दर्द हुआ था, जिसे दिखाने के लिए वे अस्पताल भी गई। लेकिन क्या पता था कि वे फिर लौटकर नहीं आएगी। ऐसा ही हुआ अचानक आए ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनकी मौत हो गई।

दिल्ली एम्स में किया था भर्ती

Latest Videos

खबर राजस्थान के गंगानगर जिले से है। गंगानगर जिले में 33 साल की महिला अफसर को दर्द के कारण ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उनकी मौत हो गई । उन्हें गंगानगर से दिल्ली में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका इलाज चल रहा था । लेकिन आज तड़के परिजनों को मौत की खबर मिली तो परिवार गम में डूब गया।

पदमपुरा पंचायत में थी सूचना सहायक

दरअसल गंगानगर जिले में पदमपुर पंचायत समिति में सूचना सहायक के पद पर उपासना बिश्नोई कार्यरत थी। वह हाल ही में आरएएस में चयनित हुई थी और अपनी ज्वाइनिंग का इंतजार कर रही थी। दो दिन पहले काम के दौरान उपासना बिश्नोई को अचानक कान में दर्द महसूस हुआ। काम पूरा करने के बाद जब वह घर पहुंची तो उसके बाद अपने परिजनों के साथ हॉस्पिटल गई। दर्द ज्यादा बढ़ने लगा तो अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

छोटे से दर्द से मौत

परिवार समझ नहीं पा रहा था कि कान में मामूली दर्द के चलते इतनी परेशानी क्यों हो रही है। उसके बाद जब हालात काबू नहीं आए तो डॉक्टर ने उपासना को दिल्ली एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उन्हें दिल्ली में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार हो रहा था , लेकिन ब्रेन स्ट्रोक के चलते उनकी मौत हो गई। उपासना के पति विजय शिक्षक हैं और वह आरएएस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, उनके दो बच्चे भी हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने