कौन हैं राजस्थान में निर्दलीय चुनाव जीतने वाले रविंद्र भाटी: जो करने वाले हैं बहुत कुछ बड़ा...

राजस्थान के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। शिव विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले रविंद्र सिंह भाटी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलने के लिए पहुंचे हैं। चर्चा है कि वो बीजेपी में शामिल होंगे।

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी में नेताओं के बीच मुख्यमंत्री बनने को लेकर और लगी हुई है। एक तरफ जहां पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान के अलग-अलग विधायकों को दिल्ली बुलाकर बैठकर कर रहा है वहीं राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने आवास पर समर्थित विधायकों को बुलाकर शक्ति प्रदर्शन कर रही है।

इस वजह से बागी हुए थे रविंद्र भाटी...

Latest Videos

इसी बीच राजस्थान के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। शिव विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले रविंद्र सिंह भाटी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलने के लिए पहुंचे हैं। आपको बता दे की रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थान के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी। पहली बार चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था। उन्हें पार्टी ज्वाइन किए हुए 24 घंटे का समय भी पूरा नहीं हुआ था कि पार्टी ने उनकी जगह शिव विधानसभा से किसी दूसरे को टिकट दे दिया।

सरकार के मंत्रिमंडल में मिल सकता है बड़ा पद

टिकट न मिलने पर रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और उन्होंने निर्दलीय चुनाव करीब 3 हजार वोटो के अंतर से जीते भी लिया। हालांकि राजनीतिक जानकारों की माने तो रविंद्र सिंह भाटी को चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करवाने के पीछे सबसे बड़ा क्रेडिट राजेंद्र राठौड़ का था लेकिन अब सीपी जोशी के जरिए रविंद्र सिंह भाटी वापस पार्टी में आ रहे हैं। ऐसे में प्रयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार के मंत्रिमंडल में उन्हें महत्वपूर्ण पद भी मिल सकता है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम