राजस्थान चुनाव 2023: आरएलपी ने 6 और बीजेपी ने 2 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

राजस्थान चुनाव में हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने 6 प्रत्याशियों के साथ अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बसपा और भाजका के बागी प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। वहीं भाजपा ने भी दो सीटों से प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। 

जयपुर। राजस्थान में चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है। पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट केवल 6 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। आरएलपी की चौथी लिस्ट में बीएसपी और भाजपा से नाराज बागी नेताओं को टिकट दिया गया है। वहीं भाजपा ने भी दो सीटों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

चौथी लिस्ट में ये हैं शामिल
आरएलपी ने चौथी लिस्ट में 6 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। इस लिस्ट में कपासन से आनंद राम खटीक, आसींद से धनराज गुर्जर, खाजुवाला से जयप्रकाश बांगड़वा, लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल, बीकानेर पूर्व से मनोज बिश्नोई और बीकानेर पश्चिम की सीट से मजीद खोखर का नाम फाइनल किया है। 

Latest Videos

पढ़ें आरएलपी और भाजपा में नेताओं की अदला बदली, बेनीवाल ने तीसरी लिस्ट में टिकट भी दिया

बेनीवाल ने हर वर्ग को साधा
हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी की चौथी लिस्ट में हर जाति-वर्ग को साधने की कोशिश की गई है। सूची में पार्टी ने 3 प्रत्याशी एससी वर्ग के, एक बिश्नोई समाज से, एक गुर्जर समाज से होने के साथ एक मुस्लिम प्रत्याशी  को भी टिकट दिया है। आरएलपी ने आनंदीराम खटीक को भी उम्मीदवार बनाया है। आनंदीराम पिछले चुनाव में कपासन से कांग्रेस प्रत्याशी थे। इसबार उन्होंने बेनीवाल की पार्टी ज्वाइन कर ली है।

पढ़ें कार्यकर्ताओं पर क्यों भड़के आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल, जमकर लगाई फटकार, वीडियो वायरल

भाजपा और बसपा के बागी विधायक आऱएलपी के साथ
बेनीवाल ने बीजेपी के बागी नेता धनराज गुर्जर को आसींद सीट से मैदान में उतारा है। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवदान मेघवाल को भी पार्टी ने चौथी लिस्ट में टिकट दिया है। उन्हें लूणकरणसर से उम्मीदवार बनाया गया है। अब तक आरएलपी राजस्थान की 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है।

भाजपा ने दो प्रत्याशियों के नाम घोषित किए
भारतीय जनता पार्टी ने टोडाभीम विधानसभा सीट से रामनिवास मीणा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि इससे पहले यहां पर रमेश साल 2018 में प्रत्याशी थे। हालांकि इस सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस करीब 73 हजार वोटों से जीती थी। वहीं बाड़मेर जिले की विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने चौंकाने वाला नाम घोषित किया है। पार्टी ने स्वरूप सिंह खारा को उम्मीदवार घोषित किया है। पिछले चुनाव में यहां खंगार सिंह भाजपा के प्रत्याशी थे जो करीब 23 हजार वोटों से हारे थे। शिव विधानसभा सीट पर पहले छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी का नाम आगे चल रहा था क्योंकि उन्होंने बीते दो-तीन दिन पहले ही पार्टी को ज्वाइन किया था ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें यहां से टिकट देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल