सार

जयपुर में हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल का स्थापना दिवस था। ऐसे में जयपुर में बड़ा आयोजन किया गया था। इस दौरान बेनीवाल अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भड़क गए। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

जयपुर। नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल फिर से चर्चा में हैं। हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बेनीवाल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो राजधानी जयपुर का बताया जा रहा है।

स्थापना दिवस पर नाराज बेनीवाल का वीडियो वायरल
दरअसल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का 29 अक्टूबर को स्थापना दिवस था। पार्टी का पांचवा स्थापना दिवस होने के कारण जयपुर के विद्याधर नगर स्थित एक बड़े स्टेडियम में आयोजन किया गया था। इस दौरान पार्टी के तमाम नेता मंच पर मौजूद थे और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे थे। मंच पर सांसद हनुमान बेनीवाल अन्य नेताओं के साथ बैठे थे। इसी दौरान स्टेज पर चढ़ रहे लड़कों को देखकर उन्हें गुस्सा आ गया।

कार्यकर्ताओं को बेनीवाल ने फटकारा
मंच से जो नेता अन्य नेताओं को भाषण देने के लिए बुला रहा था। हनुमान बेनीवाल ने उसे तुरंत वहां से हटाया और उसके बाद खुद स्टेज संभालते हुए कार्यकर्ताओं को जमकर लताड़ लगाई। वहां पर उस समय आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद थे।

बेनीवाल बोले, नौसिखिए नेताओं को फौज मेरे पास
बेनीवाल ने मंच से ही कहा कि मेरे पास नौसिखिए नेताओं की फौज है। ये नौसिखिया कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा यह मंच पर जो आगे बैठे हैं यह सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए बैठे हैं और माइक पर भाषण देने के लिए इनको बुलाया गया है। इनका ज्यादा कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं मरी हुई फौजी का कप्तान हूं। मेरी मजबूरी है इन सब को साथ लेकर चलने की, क्योंकि मेरी आदत है कि मैं लोगों को साथ लेकर चलता हूं।

पढ़ें बड़ी खबर: राजस्थान के चुनावी रण में हनुमान को मिला रावण का साथ, इस पार्टी से हुआ गठबंधन

पूर्व विधायक कसाना पर भी भड़के बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को एक नहीं कई बार लताड़ लगाई।‌ कुछ कार्यकर्ताओं ने बेनीवाल को कंधे पर उठाने की कोशिश की तो उन्हें गुस्सा आ गया।‌ बेनीवाल आयोजन के दौरान पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना के ऊपर भी नाराज हुए। बेनीवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।