जानिये कौन हैं प्रभु राम के वंशज, राजघराने में रखी पोथी में सबका रिकॉर्ड

जयपुर के राजघराने में एक पोथी है। जिसके माध्यम से दावा किया जा रहा है कि प्रभु राम के वंशज आज भी हैं।

जयपुर. प्रभु श्री राम के वंशज आज भी जीवित हैं और वे देश के अलग-अलग राज्यों में है । उनमें काफी सारे राजस्थान से भी ताल्लुक रखते हैं । वह प्रभु श्री राम के पुत्र लव और कुश के वंशज हैं । इस संबंध में एक पोथी यानी प्राचीन दस्तावेज जयपुर के पूर्व राजघराने के पास में रखे हुए हैं।‌ उसमें यह दावा किया गया है कि राम जी के वंशज कौन-कौन हैं।

ये हैं भगवान राम के वंशज

Latest Videos

जयपुर के पूर्व राज परिवार के दरबार में रखे दस्तावेजों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि वर्तमान में जो सिसोदिया, कुशवाह (कच्छवाहा), मौर्य, शाक्य, बैछला (बैसला) और गैहलोत (गुहिल) आदि जो राजपूत वंश हैं वो सभी प्रभु श्रीराम के वंशज है।

वंशावली में राजा दशरथ से लेकर राज परिवार तक का रिकॉर्ड

कुशवाहा या कच्छ वहां वंश की शुरुआत राम जी के बड़े बेटे कुश के नाम पर होना बताया जाता है। वंशावली के अनुसार 62 में वंशज राजा दशरथ , 63 वंशज श्री राम और 64 वे वंशज राम जी के बेटे कुछ थे । उसके बाद से यह वंशावली चलती आ रही है । वर्तमान में राजधानी जयपुर में स्थित आमेर और पुराने जयपुर के रहने वाले राज परिवार के सदस्य कुश के वंशज हैं।

सिटी पैलेस में रखे दस्तावेज

इस वंशावली से संबंधित दो दस्तावेज राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित राज परिवार के सिटी पैलेस में रखे हुए हैं । पोथी खाने में रखे हुए प्राचीन साहित्य में 9 दस्तावेज और दो नक्शे हैं जो साबित करते हैं की राजस्थान का प्रभु श्री रामचंद्र जी से बहुत गहरा नाता है। यही कारण है कि राजस्थान में इस आयोजन को अयोध्या की तरह ही बेहद भव्य बनाने की तैयारी पिछले एक महीने से चल रही है । जयपुर में सिटी पैलेस के सामने स्थित अल्बर्ट हॉल पर तो राजस्थान का सबसे बड़ा आयोजन किया जा रहा है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग