डूंगरपुर में युवती से छेड़खानी के बाद बवाल, दुकान और गाड़ी फूंकी, छावनी में बदला इलाका

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में युवती से छेड़खानी के बाद बवाल हो गया। रात में आरोपियों ने लड़की के पिता की दुकान जलाई के साथ तिपहिया वाहन भी फूंक दिया। 

डूंगरपूर। राजस्थान के डूंगरपूर जिले से बड़ी खबर है। कॉलेज की एक छात्रा से छेड़छाड़ के बाद  जिले में जमकर बवाल हुआ। हालात काबू करने लिए पुलिस ने प्रभावित क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है। हालात ये हो गए कि रेंज की आईजी महिला अफसर को देर रात डूंगरपुर पहुंचाना पड़ा। उन्होनें वहां पर कैंप किया। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। 

कॉलेज से लौटते समय युवती से छेड़खानी
दोवड़ा थाना इलाके स्थित एक कस्बे की रहने वाली युवती बुधवार दोपहर अपने कॉलेज से लौट रही थी। इसी दौरान इलाके में रहने वाले एक समाज विशेष के एक युवक ने उसके साथ छेडछाड़ की। मनचढ़े युवक ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की तो लड़की घबरा गई और रोते हुए अपने घर पहुंची। 

Latest Videos

लड़की के परिजनों ने युवक के रिश्तेदार को पीटा
लड़की ने अपने घरवालों को घटना के बारे में बताया तो उनका पारा चढ़ गया। परिवार के लोग तुरंत उस जगह पहुंचे तो पता चला कि आरोपी घर चला गया है। लड़के के परिजन युवक के घर गए तो वह वहां भी नहीं मिला तो उसके एक रिश्तेदार को ही पीट दिया और फिर लौट आए। कुछ हिंदू संगठन भी उनके साथ थे।

पढ़ें महाराष्ट्र में सांप्रदायिक बवाल: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद आगजनी-पथराव, सतारा में इंटरनेट बंद

आरोपियों युवकों ने लड़की के पिता की दुकान जलाई
इस घटना के बाद रात के समय जब पीड़ित कॉलेज छात्र का पिता अपनी किराने की दुकान बंद कर घर जा रहा था तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उसकी दुकान को बी आग के हवाले कर दिया। तीन दुपहिया वाहन को भी आरोपियों ने फूंक दिया। 

बवाल बढ़ने पर अतिरिक्त फोर्स बुलाई, आईजी भी पहुंचीं
मनचले और उसके साथियों ने पीड़िता के घर में भी कुछ लोगों से मारपीट की। देर रात हंगामा बढ़ा तो हिंदु संगठन विरोध में उतर आए और फिर बवाल शुरू हो गया। मामला बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई। उदयपुर रेंज आईजी एस परिमाला खुद मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पूरे कस्बे को पुलिस छावनी बना दिया गया है। एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है, अन्य की तलाश की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग