
डूंगरपूर। राजस्थान के डूंगरपूर जिले से बड़ी खबर है। कॉलेज की एक छात्रा से छेड़छाड़ के बाद जिले में जमकर बवाल हुआ। हालात काबू करने लिए पुलिस ने प्रभावित क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है। हालात ये हो गए कि रेंज की आईजी महिला अफसर को देर रात डूंगरपुर पहुंचाना पड़ा। उन्होनें वहां पर कैंप किया। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।
कॉलेज से लौटते समय युवती से छेड़खानी
दोवड़ा थाना इलाके स्थित एक कस्बे की रहने वाली युवती बुधवार दोपहर अपने कॉलेज से लौट रही थी। इसी दौरान इलाके में रहने वाले एक समाज विशेष के एक युवक ने उसके साथ छेडछाड़ की। मनचढ़े युवक ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की तो लड़की घबरा गई और रोते हुए अपने घर पहुंची।
लड़की के परिजनों ने युवक के रिश्तेदार को पीटा
लड़की ने अपने घरवालों को घटना के बारे में बताया तो उनका पारा चढ़ गया। परिवार के लोग तुरंत उस जगह पहुंचे तो पता चला कि आरोपी घर चला गया है। लड़के के परिजन युवक के घर गए तो वह वहां भी नहीं मिला तो उसके एक रिश्तेदार को ही पीट दिया और फिर लौट आए। कुछ हिंदू संगठन भी उनके साथ थे।
आरोपियों युवकों ने लड़की के पिता की दुकान जलाई
इस घटना के बाद रात के समय जब पीड़ित कॉलेज छात्र का पिता अपनी किराने की दुकान बंद कर घर जा रहा था तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उसकी दुकान को बी आग के हवाले कर दिया। तीन दुपहिया वाहन को भी आरोपियों ने फूंक दिया।
बवाल बढ़ने पर अतिरिक्त फोर्स बुलाई, आईजी भी पहुंचीं
मनचले और उसके साथियों ने पीड़िता के घर में भी कुछ लोगों से मारपीट की। देर रात हंगामा बढ़ा तो हिंदु संगठन विरोध में उतर आए और फिर बवाल शुरू हो गया। मामला बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई। उदयपुर रेंज आईजी एस परिमाला खुद मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पूरे कस्बे को पुलिस छावनी बना दिया गया है। एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है, अन्य की तलाश की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।