चित्तौड़गढ़ के इस मंदिर में आया करोड़ों का चढ़ावा, पहले राउंड में 5 करोड़ रुपये की गिनती

सांवलिया सेठ मंदिर में जन्माष्टमी के बाद चढ़ावे की राशि की गणना शुरू की गई है। 13 सितंबर को पहले चरण की काउंटिंग में करीब 5 करोड़ रुपये की धनराशि भक्तों ने चढ़ाई है। 

Yatish Srivastava | Published : Sep 14, 2023 6:48 AM IST

चित्तौडगढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले स्थित श्री कृष्ण अवतार सावंलिया सेठ के मंदिर में करोड़ों का चढ़ावा चढ़ता है। इस मंदिर में मानों भक्तों के बीच ज्यादा से ज्यादा चढ़ावा चढ़ाने की होड़ रहती है। यदि मंदिर में इस महीने के चढ़ाने की बात करें तो जन्माष्टमी के बाद मंदिर की दानपेटियां खोली गई हैं और चढ़ावे के रुपये गिने जा रहे हैं। 

तीन चरण में चढ़ावे की गिनती
तीन चरण में यहां गिनती होनी है और अभी पहले ही चरण की गिनती हो सकती है। माना जा रहा है कि तीन चरण की गणना में करीब सात करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि हो सकती है। जन्माष्टमी के इस महीने के चढ़ावे को यदि हटा दिया जाए तो भी हर महीने औसत दिनों में रोज करीब 30 लाख रुपए से ज्यादा का चढावा मंदिर मं आता है।

Latest Videos

पढ़ें सांवलिया सेठ मंदिर में एक माह में आया इतना चढ़ावा, सुनकर हो जाएंगे दंग

15 दिन में 5 करोड़ का चढ़ावा
पिछले महीने 15 दिन में करीब पांच करोड़ रुपए का चढ़ावा भक्तों ने चढ़ाया था। सांवलिया सेठ मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि इस बार जन्माष्मी के बाद अब दान पेटियां खोली गई हैं। इन दान पेटियों से पहली गणना 13 सितंबर को की गई तो उसमें करीब पौने पांच करोड़ रुपए चढावा आया था। इसके लिए बैंक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, मंदिर प्रबंधन और अन्य लोग मौजूद रहते हैं। कैमरों की निगरानी में गणना होती है। 

पढ़ें बनने से पहले ही राम मंदिर में दिखने लगे चमत्कार, 10 दुर्लभ PHOTOS

डॉलर और पाउंड में आया चढ़ावा
सांवलिया सेठ के भक्त उनको विदेश से भी भेंट भेजते हैं। इस बार भी डॉलर और पाउंड में चढ़ावा आया है। उनकी गणना भी की जा रही है। मंदिर में हर साल करीब सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा का चढावा आता है, जिसे मंदिर के विकास कामों में ही लगाया जाता है। राजस्थान में हर साल घूमने आने वाले विदेशी पर्यटक भी सांवलिया सेठ मंदिर में मत्था टेकने के साथ चढ़ावा चढ़ाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया