चित्तौड़गढ़ के इस मंदिर में आया करोड़ों का चढ़ावा, पहले राउंड में 5 करोड़ रुपये की गिनती

सांवलिया सेठ मंदिर में जन्माष्टमी के बाद चढ़ावे की राशि की गणना शुरू की गई है। 13 सितंबर को पहले चरण की काउंटिंग में करीब 5 करोड़ रुपये की धनराशि भक्तों ने चढ़ाई है। 

चित्तौडगढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले स्थित श्री कृष्ण अवतार सावंलिया सेठ के मंदिर में करोड़ों का चढ़ावा चढ़ता है। इस मंदिर में मानों भक्तों के बीच ज्यादा से ज्यादा चढ़ावा चढ़ाने की होड़ रहती है। यदि मंदिर में इस महीने के चढ़ाने की बात करें तो जन्माष्टमी के बाद मंदिर की दानपेटियां खोली गई हैं और चढ़ावे के रुपये गिने जा रहे हैं। 

तीन चरण में चढ़ावे की गिनती
तीन चरण में यहां गिनती होनी है और अभी पहले ही चरण की गिनती हो सकती है। माना जा रहा है कि तीन चरण की गणना में करीब सात करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि हो सकती है। जन्माष्टमी के इस महीने के चढ़ावे को यदि हटा दिया जाए तो भी हर महीने औसत दिनों में रोज करीब 30 लाख रुपए से ज्यादा का चढावा मंदिर मं आता है।

Latest Videos

पढ़ें सांवलिया सेठ मंदिर में एक माह में आया इतना चढ़ावा, सुनकर हो जाएंगे दंग

15 दिन में 5 करोड़ का चढ़ावा
पिछले महीने 15 दिन में करीब पांच करोड़ रुपए का चढ़ावा भक्तों ने चढ़ाया था। सांवलिया सेठ मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि इस बार जन्माष्मी के बाद अब दान पेटियां खोली गई हैं। इन दान पेटियों से पहली गणना 13 सितंबर को की गई तो उसमें करीब पौने पांच करोड़ रुपए चढावा आया था। इसके लिए बैंक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, मंदिर प्रबंधन और अन्य लोग मौजूद रहते हैं। कैमरों की निगरानी में गणना होती है। 

पढ़ें बनने से पहले ही राम मंदिर में दिखने लगे चमत्कार, 10 दुर्लभ PHOTOS

डॉलर और पाउंड में आया चढ़ावा
सांवलिया सेठ के भक्त उनको विदेश से भी भेंट भेजते हैं। इस बार भी डॉलर और पाउंड में चढ़ावा आया है। उनकी गणना भी की जा रही है। मंदिर में हर साल करीब सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा का चढावा आता है, जिसे मंदिर के विकास कामों में ही लगाया जाता है। राजस्थान में हर साल घूमने आने वाले विदेशी पर्यटक भी सांवलिया सेठ मंदिर में मत्था टेकने के साथ चढ़ावा चढ़ाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar