हर गलती सजा मांगती है...दौसा में सचिन पायलट का अशोक गहलोत पर तगड़ा हमला

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पिता राजेश पायलट की डेथ एनिवर्सरी पर दौसा पहुंचे। इस मौके पर पायलट ने गहलोत पर एक बार फिर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यहां हर गलती की सजा मिलती है।

दौसा. पिता राजेश पायलट की डेथ एनिवर्सरी पर सचिन पायलट दौसा पहुंच चुके हैं और दौसा में समाज से जुड़े हुए लोगों को संबोधित कर रहे हैं । दौसा पहुंचते ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच में चल रही अदावत फिर से देखने को मिली । उन्होंने वहां पहुंचते ही अपने स्बीच की शुरुआत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बिना उनको टारगेट कर डाला ।

पायलट बोले-हर गलती सजा मांगती है...

Latest Videos

पायलट ने कहा कि.... किसी ने कहा था हर गलती सजा मांगती है, राजनीति में अपनी बात रखना जरूरी है । न्याय जरूर मिलता है ,उस में देरी होना अलग बात है। पायलट ने कहा कि मैं सब लोगों को साथ लेकर चलने की कोशिश करता हूं और साथ लेकर चलता हूं । पूरे साल मैंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की खिलाफत की है । उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया है ।

मैं मेरी आत्मा की आवाज सुनता हूं...दौसा में बोले पायलट

पायलट ने कहा कि किसी ने कहा था हर गलती सजा मांगती है, मैं मानता हूं लेकिन सजा देने वाला वह नीली छतरी वाला है । मैं मेरी आत्मा की आवाज सुनता हूं और मेरी आत्मा की आवाज ही जनता की आवाज होती है। पायलट अपने पिता राजेश पायलट की 23 वी डेथ एनिवर्सरी पर गुर्जर छात्रावास दौसा में भाषण दे रहे थे।

सचिन पायलट के साथ 10 से ज्यादा मंत्री और विधायक

सचिन पायलट की मौजूदगी में वहां पर करीब 10 से ज्यादा मंत्री और विधायक मौजूद थे , इनमें ममता भूपेश , परसादी लाल मीणा , प्रताप सिंह खाचरियावास, मुरारी लाल मीणा , बृजेंद्र रोला समेत अन्य नेता और विधायक मौजूद रहे । कार्यक्रम कुछ देर पहले ही शुरू हुआ और इस कार्यक्रम में सचिन पायलट ने शुरुआत की।

क्या अब पायलट नहीं बनाएंगे नई पार्टी

यह माना जा रहा है कि सचिन पायलट जिस नई पार्टी की शुरुआत करने वाले थे, वह मुद्दा फिलहाल खत्म हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि गुर्जर छात्रावास में आज आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 50000 से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं । कुछ देर पहले ही पायलट ने अपने पिता राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया है । उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट को लेकर कहा था कि हर गलती सजा मांगती है और यह सजा मिलना जरूरी भी है। उसी का जवाब आज पायलट ने दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal