राज्यसभा चुनाव के दिन बड़ी खबर, राजस्थान के दिग्गज नेता बदल सकते हैं पार्टी, कांगेस में मच गई खलबली

3 राज्यों की 15 सीटों पर आज राज्यसभा के लिए वोटिंग जारी है। कई नेताओं ने क्रास वोटिंग करके एनडीए के पक्ष में मतदान किया। वहीं राजस्थान से एक बड़ी खबर है। जहां कांग्रेस के सीनियर नेता और अशोक गहलोत के दोस्त रिछपाल सिंह मिर्धा कांग्रेस छोड़ सकते हैं।

जयपुर. राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र का रहने वाला मिर्धा परिवार राजस्थान की कांग्रेस में बड़ी भूमिका रखता है , लेकिन पार्टी के कई लोग अब पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में चले गए हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम ज्योति मिर्धा है, जो कांग्रेस से सांसद थी लेकिन पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी बदल ली और भारतीय जनता पार्टी से विधायक के टिकट पर चुनाव लड़ा । हाल ही में मेवाड़ का बड़ा नाम महेंद्रजीत सिंह मालवीय भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वर्तमान में जिस नेता की बात की जा रही है , वह गहलोत सरकार में मंत्री रहे हैं। सीनियर लीडर हैं और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के अच्छे दोस्त हैं।

मिर्धा का पूरा परिवार रहा है कांग्रेस में...

Latest Videos

यहां बात हो रही है मिर्धा परिवार के सीनियर लीडर रिछपाल सिंह मिर्धा की । रिछपाल मिर्धा कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं, साथ ही कांग्रेस के कई बड़े पदों का काम देख चुके हैं। लेकिन अब पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से पार्टी बदलकर भारतीय जनता पार्टी में जाने वाली और विधायक का चुनाव लड़ने वाली ज्योति मिर्धा उनकी भतीजी हैं।

'50 साल से हम पार्टी को ढो रहे हैं'

राजपाल मिर्धा का एक वीडियो सामने आया है, उनमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 50 साल से हम पार्टी को ढो रहे हैं । पार्टी में चाटुकार और चमचे लोगों की ही जगह है । वही आगे बढ़ते हैं और बढ़ भी रहे हैं । अब इस पार्टी में वह ज्यादा दिन नहीं रहने वाले हैं । भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने पूछा कि इस बारे में फिलहाल परिवार से बातचीत करने के बाद ही कोई निर्णय ले सकते हैं। उल्लेखनीय है रिछपाल मिर्धा पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से विधायक के टिकट पर चुनाव लड़े थे । उनको भाजपा के अजय सिंह किलक ने हरा दिया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान