
जयपुर. राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र का रहने वाला मिर्धा परिवार राजस्थान की कांग्रेस में बड़ी भूमिका रखता है , लेकिन पार्टी के कई लोग अब पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में चले गए हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम ज्योति मिर्धा है, जो कांग्रेस से सांसद थी लेकिन पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी बदल ली और भारतीय जनता पार्टी से विधायक के टिकट पर चुनाव लड़ा । हाल ही में मेवाड़ का बड़ा नाम महेंद्रजीत सिंह मालवीय भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वर्तमान में जिस नेता की बात की जा रही है , वह गहलोत सरकार में मंत्री रहे हैं। सीनियर लीडर हैं और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के अच्छे दोस्त हैं।
मिर्धा का पूरा परिवार रहा है कांग्रेस में...
यहां बात हो रही है मिर्धा परिवार के सीनियर लीडर रिछपाल सिंह मिर्धा की । रिछपाल मिर्धा कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं, साथ ही कांग्रेस के कई बड़े पदों का काम देख चुके हैं। लेकिन अब पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से पार्टी बदलकर भारतीय जनता पार्टी में जाने वाली और विधायक का चुनाव लड़ने वाली ज्योति मिर्धा उनकी भतीजी हैं।
'50 साल से हम पार्टी को ढो रहे हैं'
राजपाल मिर्धा का एक वीडियो सामने आया है, उनमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 50 साल से हम पार्टी को ढो रहे हैं । पार्टी में चाटुकार और चमचे लोगों की ही जगह है । वही आगे बढ़ते हैं और बढ़ भी रहे हैं । अब इस पार्टी में वह ज्यादा दिन नहीं रहने वाले हैं । भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने पूछा कि इस बारे में फिलहाल परिवार से बातचीत करने के बाद ही कोई निर्णय ले सकते हैं। उल्लेखनीय है रिछपाल मिर्धा पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से विधायक के टिकट पर चुनाव लड़े थे । उनको भाजपा के अजय सिंह किलक ने हरा दिया था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।